कई नहरी योजना को काडा कमांड क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश तसवीर: आशुतोषकिउल-बदुआ-चान्दन कमांड क्षेत्र विकास एजेंसी की बैठक बोरिंग डिविजन (आरआइजी यूनिट) को बाका प्रमंडल में समायोजन पर सहमति वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने किउल-बदुआ-चान्दन कमांड क्षेत्र में आसपास की कई नहरी योजना में शामिल करने की सिफारिश कर दी है. सोमवार को काडा कमांड क्षेत्र विकास एजेंसी की बैठक में उन्होंने कहा कि नहर के साथ नाला निर्माण होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की दिक्कत नहीं होगी. फिलहाल कई नहरी योजना कमांड क्षेत्र के आसपास हैं, लेकिन उन योजना से आम किसान कोई खास फायदा नहीं उठा रहे हैं. बैठक के दौरान बताया कि कमांड क्षेत्र के पास डकरा नाला, बिलासी जलाशय, खड़गपुर झील, अपर क्यूल जलाशय जैसी सिंचाई से जुड़ी नहरी योजना है. इस समय में उक्त योजना से नहर का निर्माण हो रखा है. इस नहर के पास के किसान सीधे नहरी पानी से सिंचाई कार्य करते हैं. अगर इन नहर से छोटे नाला(ब्रांच) बना दिया जाये, तो कई नाला के दोनों ओर के खेत सिंचित हो जाएंगे. इसके अलावा काडा के तहत चल रहे बोरिंग डिविजन (आरआइजी यूनिट) को बाका प्रमंडल में समायोजन पर सहमति सदस्यों ने दी. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त की सचिव रीता कुमारी, अमरपुर एमएलए जनार्दन मांझी, बांका एमएलसी मनोज यादव सहित काडा के अन्य सदस्य उपस्थित थे. निजी कारणों के कारण विधायक सुबोध राय बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए.
BREAKING NEWS
कई नहरी योजना को काडा कमांड क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश
कई नहरी योजना को काडा कमांड क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश तसवीर: आशुतोषकिउल-बदुआ-चान्दन कमांड क्षेत्र विकास एजेंसी की बैठक बोरिंग डिविजन (आरआइजी यूनिट) को बाका प्रमंडल में समायोजन पर सहमति वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने किउल-बदुआ-चान्दन कमांड क्षेत्र में आसपास की कई नहरी योजना में शामिल करने की सिफारिश कर दी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement