18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से 25 लाख की चोरी

भागलपुर: एमजी रोड स्थित कंप्यूटर की दुकान कंप्यूटर इंडिया में गुरुवार की रात सेंधमारी कर चोरों ने 25 लाख से अधिक का लैपटॉप व अन्य सामान चुरा लिया. 2013 में शहर की सबसे बड़ी वारदात है. चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार काट कर घटना को अंजाम दिया. कंप्यूटर इंडिया के बगल में स्थित […]

भागलपुर: एमजी रोड स्थित कंप्यूटर की दुकान कंप्यूटर इंडिया में गुरुवार की रात सेंधमारी कर चोरों ने 25 लाख से अधिक का लैपटॉप व अन्य सामान चुरा लिया. 2013 में शहर की सबसे बड़ी वारदात है. चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार काट कर घटना को अंजाम दिया. कंप्यूटर इंडिया के बगल में स्थित कृष्णा इंटरप्राइजेज में भी सेंधमारी की गयी, लेकिन उस दुकान से चोर कुछ नहीं ले गये.

सुबह में जब प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार ठाकुर दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला. उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत तिलकामांझी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने झाड़ियों से एक लैपटॉप बरामद किया. दुकानदार के मुताबिक चोरों ने दुकान से एचपी व अन्य कंपनियों के 49 बड़े-छोटे लैपटॉप समेत 25 लाख से अधिक का सामान चुरा लिया.

चोरों ने घटना को इतनी साफगोई से अंजाम दिया कि लैपटॉप व अन्य सारे एक्सेसरीज के डिब्बोंको दुकान में ही खोल कर फेंक दिया. दुकान के पीछे सीएस कंपाउंड व विद्युत उपकेंद्र है, जिधर से चोरों ने 10 इंच मोटी दीवार को काट डाला. दोनों सरकारी कार्यालयों में कुल पांच नाइट गार्ड की प्रतिनियुक्ति है, लेकिन किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी. प्रोपराइटर जितेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि दुकान का सारा सामान बीमित है. घटना की सूचना संबंधित बीमा कंपनी को भी दे दी गयी है.

गेड़ाबाड़ी व कोढ़ा गिरोह पर शक : जिस तरह सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया है, उस तरह की घटना गेड़ाबाड़ी और कोढ़ा (कटिहार) के चोर गिरोह अंजाम देते हैं. पुलिस का शक इन दोनों गिरोह पर भी है. इसके अलावा जमुई का हाजरा गिरोह (सिमुलतला) भी इस तरह की वारदात को अंजाम देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें