18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजातंत्र को मजबूत करेगा सूचना का अधिकार: यशोवर्धन

भागलपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र व केंद्रीय सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद सूचना के अधिकार कानून को प्रजातंत्र को मजबूत करने में एक बड़ा आधार स्तंभ मानते हैं. उनका कहना है कि अभी अपने यहां सूचना का अधिकार निर्माण की प्रक्रिया में है. आनेवाले समय में इससे जबरदस्त लाभ होगा और यह तंत्र को […]

भागलपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र व केंद्रीय सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद सूचना के अधिकार कानून को प्रजातंत्र को मजबूत करने में एक बड़ा आधार स्तंभ मानते हैं.

उनका कहना है कि अभी अपने यहां सूचना का अधिकार निर्माण की प्रक्रिया में है. आनेवाले समय में इससे जबरदस्त लाभ होगा और यह तंत्र को और अधिक पारदर्शी तथा जनता के प्रति जवाबदेह बनायेगा. श्री आजाद गुरुवार को यहां प्रभात खबर से बात कर रहे थे. श्री आजाद ने कहा कि अपने देश का सूचना का अधिकार कानून अन्य देशों के लिए एक मॉडल है.

श्री आजाद ने कहा कि विकासशील देश सूचना के अधिकार के प्रति अधिक जागरूक हैं. अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि भी सूचना का अधिकार को प्रभावी बन रहे हैं. 18 वीं सदी में स्वीडन में इसकी शुरुआत हुई थी. उन्होंने माना कि कई बार लोग इसका दुरुपयोग भी करते हैं या ऐसी सूचना मांगते हैं जिसका कोई मतलब नहीं होता है. अभी आरटीआइ अपने देश में निर्माण कीराह पर है. सभी विभाग अपने को पारदर्शी बना रहे हैं आनेवाले कुछ समय में सरकारी तंत्र इतना पारदर्शी हो जायेगा कि लोग अनावश्यक सूचनाएं नहीं मांगेंगे. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जो सूचनाएं निचले स्तर की इकाई से लोगों को मिल जानी चाहिए उसे अवश्य उपलब्ध करानी चाहिए. इससे लोगों को अपील में जाने की जरूरत नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि दूसरे देश के लोग अपने यहां के आरटीआइ को एक मॉडल मानते हैं. दूसरे देश के संसदीय समिति के लोग इसे जानना चाहते हैं. अन्य लोग भी इसे जानने के लिए यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में आरटीआइ काफी सशक्त है. मानवाधिकार पर काम करनेवाले लोग भी अपने यहां के आरटीआइ को बेहतर मानते हैं. उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार तो अपने यहां सशक्त है ही, पर मैं सूचना आयुक्त के नाते इसे और अधिक प्रभावी बनाऊंगा. समय के साथ यह कानून और अधिक सशक्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें