18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर इंस्पेक्टर से भिड़े पार्षद पति, हाथापाई हंगामा

नाथनगर इंस्पेक्टर से भिड़े पार्षद पति, हाथापाई हंगामा अनाथालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मेयर सहित अन्य अतिथियों के सामने पार्षद पति ने किया हंगामा – आमंत्रण कार्ड में वार्ड चार की पार्षद नीतू देवी का नाम नहीं होने से थे नाराज- आयोजकों को कहा भला-बुरा, लगाये गंभीर आरोपसंवाददाता, भागलपुरआमंत्रण कार्ड में वार्ड चार की […]

नाथनगर इंस्पेक्टर से भिड़े पार्षद पति, हाथापाई हंगामा अनाथालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मेयर सहित अन्य अतिथियों के सामने पार्षद पति ने किया हंगामा – आमंत्रण कार्ड में वार्ड चार की पार्षद नीतू देवी का नाम नहीं होने से थे नाराज- आयोजकों को कहा भला-बुरा, लगाये गंभीर आरोपसंवाददाता, भागलपुरआमंत्रण कार्ड में वार्ड चार की पार्षद नीतू देवी का नाम नहीं होने से नाराज पार्षद पति पप्पू यादव ने रविवार को नाथनगर रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हंगामा किया. इस दौरान उनको समझाने पहुंची पुलिस से भी वह भिड़ गये. महापौर के आग्रह पर मंच पर बुलाया गयाकार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललन सर्राफ, महापौर दीपक भुवानिया व अन्य गणमान्य लोग शरीक हुए थे. कार्यक्रम अपने पूरे शबाब पर था. महापौर के संबोधन के बाद पप्पू यादव मंच के पास आये और आयोजकों से पूछा कि वार्ड चार में अनाथालय है. यहां इसका स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में वार्ड पार्षद को आमंत्रित नहीं करना कहां तक उचित है. इसके बाद पहले तो उन्होंने अनाथालय के आयोजकों को भला बुरा कहा. बाद में महापौर के आग्रह पर उन्हें मंच पर बोलने के लिए बुलाया गया. थाना से भी बाहर निकल गये पप्पूमंच पर पप्पू यादव ने अनाथालय के अध्यक्ष बंगटू मिश्र, सचिव संजय अग्रवाल व रविंद्र भगत पर कई गंभीर आरोप लगाये. इस दौरान कार्यक्रम का माहौल खराब हो गया. माहौल को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नाथनगर इंसपेक्टर कैशर आलम ने पप्पू यादव को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे इंस्पेक्टर से ही हाथापाई पर उतर आये. इसके बाद पुलिस ने पप्पू यादव को नाथनगर थाना लाया. कुछ देर थाना में रहने के बाद वे बिना बताये बाहर निकल गये. इस पर इंसपेक्टर ने फिर उनको पकड़ा और मेडिकल कराने के लिए भेजा. थाना के बाहर जुटी पार्षद समर्थकों की भीड़थाना के बाहर पार्षद समर्थकों की भीड़ जुट गयी. हालांकि पुलिस ने संयम से काम लिया और कोई बड़ा हंगामा नहीं हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन को बुलाया गया. थाना इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि पार्षद पति के महौल बिगाड़ने के प्रयास का पुलिस कदापि समर्थन नहीं करेगी. वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी है. वहां से जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें