25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलकत्ता, केआइआइटी व बीआरए विवि टीम खिताब के नजदीक

कलकत्ता, केआइआइटी व बीआरए विवि टीम खिताब के नजदीक फोटो विद्यासागर :- टॉप फोर में जगह बनाने से टीएमबीयू एक कदम पीछे – बहुद्देशीय प्रशाल में इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, भागलपुरबहुद्देशीय प्रशाल में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को पांचवें राउंड का मुकाबला […]

कलकत्ता, केआइआइटी व बीआरए विवि टीम खिताब के नजदीक फोटो विद्यासागर :- टॉप फोर में जगह बनाने से टीएमबीयू एक कदम पीछे – बहुद्देशीय प्रशाल में इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता, भागलपुरबहुद्देशीय प्रशाल में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को पांचवें राउंड का मुकाबला खेला गया. इसमें प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली कलकत्ता विश्वविद्यालय की टीम बीआरए विवि मुजफ्फरपुर टीम को पराजित कर शीर्ष पर है. केआइआइटी विवि टीम के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की. काशी विद्यापीठ बनारस, सरगूजा विवि छत्तीसगढ़, एलएनएम विवि दरभंगा, विलासपुर विवि, टीएमबीयू, वीर कुंवर सिंह विवि आरा, बीएनएम विवि मधेपुरा आदि चौथे से दसवें स्थान पर काबिज हैं. हालांकि टीएमबीयू टीम के खिलाड़ियों ने दमखम के साथ खेलते हुए वापसी की और पांचवें राउंड के सारे मुकाबले जीते. सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. इसे लेकर विभिन्न विवि से आयी शतरंज टीम छठे राउंड को जीतने के लिए रणनीति बनाने में लगी थी. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि छठे राउंड के मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करनेवाली टीम विजेता घोषित की जायेगी. सुबह नौ बजे से निर्धारित स्थान पर मुकाबला आरंभ हो जायेगा. इस मौके पर बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ केष्कर ठाकुर, जिला शतरंज सचिव जियाउद्दीन अहमद, मुरारी कुमार आदि उपस्थित थे.———————————-शतरंज मुकाबले के पांच राउंड बाद के नतीजे इस प्रकार है -विवि का नाम अंक मिलेकलकत्ता विश्वविद्यालय 10केआइआइटी विवि 8बीआरए विवि मुजफ्फरपुर 8काशी विद्यापीठ बनारस 7सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ 7एलएन मिथिला विवि दरभंगा 7विलासपुर विवि 6टीएमबीयू 6वीर कुंवर सिंह विवि आरा 6बीएनएम विवि मधेपुरा 6मणिपुर विवि 5बेस्ट बंगाल स्टेट विवि 5हिल विवि मेघालय 5पंडित आरएस विवि रायपुर 4बनारस हिंदू विवि 4एपीएस विवि रीवा 4पटना विवि 4विनोबा भावे विवि 3बहरामपुर विवि ओड़िशा 3एसओए विवि ओड़िशा 3विद्यासागर विवि मिदनापुर 2वीबीएसपीयू जॉनपुर 1संबलपुर विवि ओड़िशा 1———————-सोमवार को होने वाले मैच -कलकत्ता विवि बनाम कीट विवि , एलएनएम विवि दरभंगा बनाम बीआरए विवि मुजफ्फरपुर, सरगूजा विवि छत्तीसगढ़ बनाम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ बनारस, बीएनएमयू मधेपुरा बनाम टीएमबीयू, वीर कुंवर सिंह विवि आरा बनाम विलासपुर विवि, वेस्ट बंगाल स्टेट विवि बनाम हिल विवि मेघालय, एपीएस विवि रीवा बनाम मणिपुर विवि, पटना विवि बनाम पंडित आरएस विवि रायपुर, विनोवा भावे विवि बनाम बनारस हिंदू विवि अौर संबलपुर विवि ओड़िशा बनाम बहरामपुर विवि ओड़िशा के बीच अंतिम दौर का मुकाबला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें