भागलपुर-हंसडीहा मार्ग : ठेकेदार की मरजी होगी, तो शुरू होगा निर्माण फ्लैग : 10 प्रतिशत अधिक पर खुला फाइनांसियल बिड, विभाग ने प्राक्कलित दर पर काम करने की भेजी सूचना संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर शनिवार को भी कोई माकूल निर्णय नहीं हो पाया. एक बार फिर टेंडर की प्रक्रिया कई बिंदुओं पर आकर अटक गयी. टेंडर के तहत 10 प्रतिशत अधिक पर फाइनांसियल बिड खुला,लेकिन विभाग ने प्राक्कलित दर पर ही काम करने की बात कही. विभाग ने कटिहार के टॉपलाइन एजेंसी को सूचना दी है. अब ठेकेदार की मरजी है कि विभाग की बात मान कर काम शुरू कर दें. अगर ठेकेदार नहीं मानता है, तो अपनायी गयी टेंडर की प्रक्रिया रद्द हो जायेगी. इसके बाद नये सिरे से टेंडर हाेगा. नहीं माने ठेकेदार, तो प्रक्कलित राशि होगी एक अरबभागलपुर-हंसडीहा मार्ग जो अबतक 48.48 करोड़ में बनने वाला था, उसका अगर नया टेंडर हुआ तो उसकी प्राक्कलित राशि बढ़ कर एक अरब रुपये हो जायेगी. पहली बार प्राक्कलित राशि के रिवाईज होने को लेकर विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि प्राक्कलन डेढ़ साल पुराना है. इन डेढ़ साल में भारी वाहनों के अनवरत अावाजाही से सड़क ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गयी है. कम से कम एक अरब खर्च होगा, तो ही सड़क का निर्माण सही से हो सकेगा. क्यों नहीं विभाग मान रहा तय राशि से ज्यादा पर काम कराने की बात अगर नया टेंडर होता है, तो प्राक्कलित राशि एक अरब रुपये तक हो जायेगी. सड़क के निर्माण पर एक अरब रुपये तक खर्च होंगे. ऐसे में अगर तय राशि 48.48 करोड़ से 10 प्रतिशत ज्यादा पर ही सड़क का निर्माण हो जाता है, तो विभाग को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. फिर भी विभाग तय राशि पर ही काम कराने के मामले में अड़ा है. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का सिंगल टेंडर कटिहार की टॉपलाइन एजेंसी के नाम हुआ था, जिसे बीते दिनों टेंडर कमेटी से मंजूरी मिली है. शनिवार को फाइनांसियल बिड खुला है. इससे पहले जो टेक्निकल बिड खुला था, उसमें टेंडर रेट को लेकर विभाग को संदेह है. ठेकेदार से कहा जा रहा है कि तय राशि पर ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करे. हेड क्वार्टर भी ठेकेदार को मनाने में जुटा10 प्रतिशत ज्यादा के बदले तय राशि पर सड़क का निर्माण शुरू हो, इसके लिए ठेकेदार को मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. हेड क्वार्टर तक ठेकेदार को मना रहा है कि वह तय राशि पर ही काम करें. चीफ इंजीनियर ने पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धौरैया के अभियंता के हाथों ठेकेदार को संदेशा भेजवाया कि तय राशि पर काम शुरू किया जाये. अब ठेकेदार पर निर्भर करता है कि तय राशि पर सड़क बनायेगा या नहीं. कोटभागलपुर-हंसडीहा मार्ग का फाइनांसियल बिड खुला है, जिसमें 10 प्रतिशत ज्यादा राशि के ठेकेदार के नाम का टेंडर है. टेक्निकल बिड में संदेश होने के कारण ठेकेदार तक सूचना पहुंचायी गयी है कि तय राशि पर काम कराये. अगर ठेकेदार नहीं माना, तो फिर से टेंडर होगा. इस बार के टेंडर के प्राक्कलित राशि में एक अरब रुपये शामिल किये जायेंगे. क्योंकि 48.48 करोड़ का प्राक्कलन राशि डेढ़ साल पुरानी है. सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, धोरैया
BREAKING NEWS
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग : ठेकेदार की मरजी होगी, तो शुरू होगा नर्मिाण
भागलपुर-हंसडीहा मार्ग : ठेकेदार की मरजी होगी, तो शुरू होगा निर्माण फ्लैग : 10 प्रतिशत अधिक पर खुला फाइनांसियल बिड, विभाग ने प्राक्कलित दर पर काम करने की भेजी सूचना संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर शनिवार को भी कोई माकूल निर्णय नहीं हो पाया. एक बार फिर टेंडर की प्रक्रिया कई बिंदुओं पर आकर अटक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement