विवि खो खो टीम दूसरे राउंड में आउट, शतरंज में पिछड़ी 22222- 20 दिनों तक दोनों खेल के लिए विवि में लगाया गया था अभ्यास कैंप- खिलाड़ियों व कोच पर खर्च आये 25 हजार रुपये-खो खो खिलाड़ियों ने कहा, पुराने खिलाड़ी रहते, तो शायद परिणाम कुछ और ही होताआरफीन, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विवि स्टेडियम में चल रही इस्ट जोन अंतर विवि खो खो प्रतियोगिता में शनिवार का दिन मेजबान टीम के लिए ठीक नहीं रहा. मेजबान टीएमबीयू टीम अपना दूसरा मुकाबला विद्या सागर विवि से खेलते हुए हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. मात्र एक ही मैच मुजफ्फरपुर से जीत पायी. टीम की हार से यहां के समर्थकों में निराशा छा गयी है. कमोबेश यही हाल विवि शतरंज टीम की है. टीम ने चार राउंड खेलने के बाद चार ही अंक अर्जित कर पिछड़ गयी है. टीम के आगे जाने की संभावना लगभग समाप्त है. शतरंज टीम में शामिल कई नामचीन खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. विवि सूत्रों के अनुसार दोनों खेल की तैयारी को लेकर पिछले 20 दिनों से विवि स्टेडियम में खो खो व शतरंज खेल का कैंप लगाया गया था. दोनों खेल के अलग-अलग कोच सुबह व शाम खिलाड़ियों पर पसीना बहाया. उन्हें खेल की बारीकियों से अवगत कराया. 20 दिनों तक चले कैंप में खिलाड़ियों व कोच पर विवि प्रशासन ने 25 हजार रुपये खर्च कर दिये. इस सबके बाद आखिर क्यों विवि टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. मैच हारने के बाद नाम नहीं छापने के शर्त पर खिलाड़ियों ने बताया कि टीम में पुराने खिलाड़ी कम थे. नये खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था. 20 दिनों में नये खिलाड़ी कहां तक तैयार हो सकते हैं. कुछ कॉलेज में अच्छे खिलाड़ी होते हुए भी उन्हें मौका नहीं दिया गया. इस कारण विवि टीम को हार का सामना करना पड़ा.कोच पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि खो खो खिलाड़ी कम है. किसी तरह खो खो टीम तैयार की जाती है. बढ़िया व अनुभव वाले खिलाड़ी की कमी होती जा रही है. नये खिलाड़ी को तैयार किया जा रहा है. बड़ी प्रतियोगिता जीतने के लिए कम से कम चार से छह माह खिलाड़ियों को कैंप लगा कर अभ्यास कराने की जरूरत है. इंटर स्तर से ही कॉलेजों में अलग-अलग खेलों के लिए कैंप लगा कर अभ्यास कराते हैं, तो बीए स्तर पर वह खिलाड़ी व टीम रिजल्ट देने लायक हो जायेगी. शतरंज कोच जियाउद्दीन अहमद ने शतरंज टीम के पिछड़ने पर निराशा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कुछ गलती से टीम पिछड़ गयी है. टीम के खराब प्रदर्शन से वह खुद ग्लानी महसूस कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
विवि खो खो टीम दूसरे राउंड में आउट, शतरंज में पिछड़ी 22222
विवि खो खो टीम दूसरे राउंड में आउट, शतरंज में पिछड़ी 22222- 20 दिनों तक दोनों खेल के लिए विवि में लगाया गया था अभ्यास कैंप- खिलाड़ियों व कोच पर खर्च आये 25 हजार रुपये-खो खो खिलाड़ियों ने कहा, पुराने खिलाड़ी रहते, तो शायद परिणाम कुछ और ही होताआरफीन, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विवि स्टेडियम में चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement