अंचलाधिकारी ने कहा कि पुलिस के निर्देश पर प्रो राजीव कुमार सिंह के मामले में अंचल कर्मचारी जांच करने गये थे. पैमाइश के दौरान आपत्ति होने पर जांच रोक दिया गया था. पैमाइश के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. जमीन की पैमाइश कराने के क्रम में एक से अधिक के नाम पर जमीन रजिस्ट्री व उसके बाद दाखिल-खारिज तक होने की बात सामने आयी, तो उस पर भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
दाउदबाट में 18 एकड़ जमीन की होगी पैमाइश
भागलपुर. जिला प्रशासन ने दाउदबाट की 18 एकड़ जमीन की पैमाइश कराने का आदेश दिया है. इसमें जमीन खरीदार की भी जांच की जायेगी. डीसीएलआर सदर सुबीर रंजन ने प्रो राजीव कुमार सिंह की शिकायत पर चल रही 56 डिसमिल तक पैमाइश का दायरा बढ़ा दिया है. निर्देश से पहले डीसीएलआर के पास दाउदबाट के […]
भागलपुर. जिला प्रशासन ने दाउदबाट की 18 एकड़ जमीन की पैमाइश कराने का आदेश दिया है. इसमें जमीन खरीदार की भी जांच की जायेगी. डीसीएलआर सदर सुबीर रंजन ने प्रो राजीव कुमार सिंह की शिकायत पर चल रही 56 डिसमिल तक पैमाइश का दायरा बढ़ा दिया है. निर्देश से पहले डीसीएलआर के पास दाउदबाट के सोनू यादव ने लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने कहा कि उक्त 56 डिसमिल जांच के दौरान उन्हें नोटिस नहीं दिया गया. डीसीएलआर ने सोनू यादव को भी पैमाइश के दौरान उपस्थित रहने का नोटिस देने के लिए अंचलाधिकारी को कहा है.
क्या है मामला. प्रो राजीव कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि दाउदबाट में 56 डिसमिल जमीन के मामले में फर्जीवाड़ा हुआ है. इस बारे में सिटी एसपी के निर्देश पर हबीबपुर थाना ने जगदीशपुर में जमीन पैमाइश का पत्र भेजा था. इस पत्र के बाद अंचल कर्मचारी की टीम वहां गयी. इस दौरान वहां पर आपत्ति होने पर पैमाइश का काम रोक दिया गया.
दाउदबाट में जमीन फर्जीवाड़ा का मामला. दाउदबाट में 18 एकड़ जमीन की पैमाइश के बाद बताया जा रहा है कि यहां पर एक ही जमीन को कई लोगों को बेच दिया गया है. इससे कई जमीन खरीदार परेशान हैं और पुलिस-प्रशासन को शिकायत भी दे चुके हैं. बताया जाता है कि यहां पर अवैध प्लॉटिंग के चक्कर में कई लोग फंस चुके हैं. रोचक बात यह है कि अवैध प्लॉटिंग में एक ही जमीन की कई रजिस्ट्री व उसके बाद दाखिल खारिज की भी कार्रवाई हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement