सड़क दुघर्टना में दो की मौत, चार घायल घटनास्थल की फोटो : विद्यासागरघायल की फोटो : सुरेंद्र कजरैली सिमरिया के पास घटी घटना-तीन साल की मासूम नन्ही कुमारी व चालक नंदु यादव की मौत- बरारी खंजरपुर के महेश प्रसाद साह परिवार सहित देवघर बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे थे संवाददाता, भागलपुरकजरैली सिमरिया गांव के पास मंगलवार की रात लगभग एक बजे सड़क दुर्घटना में तीन वर्षीया मासूम नन्ही कुमारी व सूमो विक्टा गाड़ी के चालक नंदु कुमार यादव की मौत हो गयी. इस घटना में गाड़ी पर सवार एक ही परिवार के सदस्यों सहित सात अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. रात भर गाड़ी के स्टेयरिंग से फंसा चालक नंदु यादव के शव को बुधवार को गाड़ी सहित क्रेन से 10 फीट पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. पुलिस ने नन्ही कुमारी व चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. बरारी खंजरपुर निवासी महेश प्रसाद साह अपने परिवार व बगलगीर के साथ मंगलवार की सुबह देवघर बासुकीनाथ पूजा करने गये थे. देवघर व बासुकीनाथ से पूजा कर लौटने में रात हो गयी. सभी लोग गाड़ी से लौट रहे थे, तभी सिमरिया गांव के पास चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित गाड़ी ने पहले तो सड़क किनारे एक इमली के पेड़ में जाेरदार टक्कर मारी और सड़क किनारे स्थित तीन चार फीट पानी भरे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में जीरोमाइल गोपालपुर निवासी चालक नंदु यादव व महेश प्रसाद साह की छोटी पुत्री मासूम नन्ही कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. गड्ढे से निकालने में ग्रामीणों से मांगी मदददुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार कुछ लोग कराहते राेते बिलखते गड्ढे से बाहर निकले और पास के ग्रामीणों के घर जाकर मदद मांगी. इस बीच रास्ते से गुजर रहे किसी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीढ़ी मंगाकर घायलों को बाहर निकालने में जुट गयी. पुलिस ने किसी तरह मृत नन्ही कुमारी व अन्य घायलों को तो निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेयरिंग से बुरी तरह फंसा रह गया, जिसे बाहर नहीं निकाला जा सका. घटनास्थल पर जुटी भीड़, क्रेन से निकाली गाड़ी घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में आस पास के गांवों से लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी थी. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने गड्ढे से गाड़ी को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. लगभग 10 बजे दिन में चालक का भाई घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस से क्रेन मंगाने का अनुरोध किया. पुलिस ने क्रेन से गाड़ी सहित चालक को बाहर निकाला. घटना में घायल लोगघटना में महेश प्रसाद साह (50), उसकी पत्नी सुरभि सुमन (40), पुत्र अंश कुमार (4), बगलगीर मीरा देवी (50), उसकी बेटी भावना भारती (29) अंश कुमार (4 वर्ष), बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. कोहरे या चालक का नशे में होना हो सकता है हादसे का कारणघटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि लगता है रात में घना कोहरा होने से चालक को सड़क ठीक से दिखाई नहीं दी होगी. वहीं हादसे के शिकार लोगों के परिजनों का कहना है कि लगता है चालक नशे में गाड़ी चला रहा होगा. इस वजह से गाड़ी से संतुलन खो बैठा होगा. हे भगवान कौन सी गलती की दी सजा घटनास्थल पर रात भर चीख पुकार मची थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन नन्ही की मौत व घायलों की दयनीय स्थिति देख दहाड़ मार कर रो रहे थे. वह कह रहे थे हे भगवान पूजा में कौन सी गलती हो गयी, जो इतनी बड़ी सजा दे दी.
BREAKING NEWS
सड़क दुघर्टना में दो की मौत, चार घायल
सड़क दुघर्टना में दो की मौत, चार घायल घटनास्थल की फोटो : विद्यासागरघायल की फोटो : सुरेंद्र कजरैली सिमरिया के पास घटी घटना-तीन साल की मासूम नन्ही कुमारी व चालक नंदु यादव की मौत- बरारी खंजरपुर के महेश प्रसाद साह परिवार सहित देवघर बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे थे संवाददाता, भागलपुरकजरैली सिमरिया गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement