सभी अस्पतालों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज से मिलेगा पोलियो इंजेक्शन फोटो- – जिले में करीब 30 हजार बच्चों को दी जानी है पोलियो वैक्सीन की सूई – साढ़े तीन साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन के तीसरे डोज के साथ दिया जाना है आइपीवी इंजेक्शन- सदर अस्पताल में बुधवार सुबह 10 बजे प्रभारी डीएम आइपीवी की सूई का करेंगे शुभारंभ संवाददाता, भागलपुर जिले में नियमित पोलियो टीकाकरण के अंतर्गत ही अब आइपीवी यानी इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन का शुभारंभ आज से किया जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें बताया गया कि जिले में करीब 30 हजार बच्चों को आइपीवी का इंजेक्शन दिया जायेगा. यह इंजेक्शन ऐसे बच्चों को दिया जायेगा, जिनको आेरल पोलियो का तीसरा डोज पड़ चुका हो. बता दें कि बच्चों को ओरल पोलियो का पहला डोज डेढ़ साल पर, दूसरा डोज ढाई साल में और तीसरा डोज साढ़े तीन साल के बच्चों को दिया जाता है. ड्रॉप आउट बच्चे को ओरल व इंजेक्शन एक साथजिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आइपीवी का एक इंजेक्शन पोलियो ड्रॉप की तीसरी खुराक के साथ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन बच्चाें ने तीसरा डोज नहीं लिया है, उनको तीसरा डोज और इंजेक्शन साथ-साथ दिया जायेगा. पहले आेरल पोलियो देकर फिर बच्चे के दाहिने जांघ में आइपीवी का इंजेक्शन दिया जायेगा. गौरतलब है कि बिहार में पोलियो का आखिरी केस सितंबर 2010 में पाया गया है और भारत में अंतिम केस पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 2011 में मिला है.
सभी अस्पतालों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज से मिलेगा पोलियो इंजेक्शन
सभी अस्पतालों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज से मिलेगा पोलियो इंजेक्शन फोटो- – जिले में करीब 30 हजार बच्चों को दी जानी है पोलियो वैक्सीन की सूई – साढ़े तीन साल के बच्चों को पोलियो वैक्सीन के तीसरे डोज के साथ दिया जाना है आइपीवी इंजेक्शन- सदर अस्पताल में बुधवार सुबह 10 बजे प्रभारी डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement