21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्रिमशिला सेतु : समानांतर पुल के लिए जन आंदोलन करेंगे : अजीत शर्मा

विक्रमशिला सेतु : समानांतर पुल के लिए जन आंदोलन करेंगे : अजीत शर्मा प्रभात पहल-विधानसभा में पुल का मुद्दा उठायेंगे, सांसद से भी कहेंगे कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठायें -खुद केंद्र सरकार पर दबाव बनायेंगे और मुख्यमंत्री को पत्र देकर करेंगे आग्रहसंवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला पुल पर आये दिन जाम रहने से लोगों को […]

विक्रमशिला सेतु : समानांतर पुल के लिए जन आंदोलन करेंगे : अजीत शर्मा प्रभात पहल-विधानसभा में पुल का मुद्दा उठायेंगे, सांसद से भी कहेंगे कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठायें -खुद केंद्र सरकार पर दबाव बनायेंगे और मुख्यमंत्री को पत्र देकर करेंगे आग्रहसंवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला पुल पर आये दिन जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगातार लगनेवाले इस जाम के निदान के लिए अब इस पुल के समानांतर एक और पुल की मांग उठने लगी है. इस पर नगर विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नये पुल का निर्माण हर हाल में होना चाहिए. पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र, होर्डिंग, पंपलेट आदि के माध्यम से मांग कर चुके हैं. समानांतर पुल बने बिना जाम से निजात का दूसरा कोई उपाय नहीं है. विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे. इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे. सांसद से कहेंगे कि वे भी लोकसभा में मुद्दे को उठायें. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखने जा रहे हैं कि बिहार सरकार अपने स्तर से केंद्र सरकार पर दबाव बनाये. खुद भी विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक और नये पुल बनाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनायेंगे. इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो जनता के साथ मिल कर जनांदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि विक्रमशिला सेतु का 40 साल पहले डिजाइन बना था. उस वक्त ट्रैफिक की कल्पना नहीं की गयी थी. इस कारण पुल टू-लेन बना. उन्होंने बताया कि जाम से निजात के लिए वर्तमान में पुलिस बलों की नियुक्ति होनी चाहिए. क्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए. यही नहीं, सभी तरह के मिस्त्रियों की फ्लाइंग टीम पुल पर नियुक्त होनी चाहिए ताकि कोई गाड़ी खराब हो जाये, तो उसे दुरुस्त कर पुल से बाहर किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें