29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरिन ड्राइव की तर्ज पर हो गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण

भागलपुर: भागलपुर के गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण मेरिन ड्राइव के तर्ज पर हो ताकि सुबह-शाम शहरवासी गंगा के प्राकृतिक छटा का आनंद ले सकें. गंगा के सौंदर्यीकरण व भौतिक सर्वेक्षण के लिए स्थल पर पहुंच कर सर्वे होना बहुत ही अनिवार्य है. ये बातें सोमवार को टहल के पदाधिकारियों के के साथ बैठक के दौरान […]

भागलपुर: भागलपुर के गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण मेरिन ड्राइव के तर्ज पर हो ताकि सुबह-शाम शहरवासी गंगा के प्राकृतिक छटा का आनंद ले सकें. गंगा के सौंदर्यीकरण व भौतिक सर्वेक्षण के लिए स्थल पर पहुंच कर सर्वे होना बहुत ही अनिवार्य है. ये बातें सोमवार को टहल के पदाधिकारियों के के साथ बैठक के दौरान मेयर दीपक भुवानियां ने कही. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण घाटों पर मनोरंजन पार्क, होटल, रेस्टोरेंट, बोट स्टैंड, कम्युनिटी शौचालय, यूरिनल निर्माण की योजना है.

टहल के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 दिसंबर तक सभी गंगा घाटों का प्रोजेक्ट तैयार कर सरकार को सौंपा जायेगा. पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि 25 व 26 नवंबर को वास्तुविद, अभियंता व उच्चधिकारी गंगा घाटों पर जाकर भौतिक सर्वेक्षण के लिए वीडियो रिकार्डिग, फोटोग्राफी व जीपीएस बिंदु तैयार करेंगे. टहल के अधिकारियों ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के स्थल की उपलब्धता पर जोर दिया.

बैठक में मेयर ने पदाधिकारियों से कहा कि प्रोजेक्ट तैयार हो जाये तो अविलंब प्रगति प्रतिवेदन अनुमोदन के लिए निगम में अवश्य प्रस्तुत करें, ताकि आवश्यकतानुसार संबंधित घाटों पर क्या-क्या प्रावधान किया जा रहा है उसकी विस्तृत जानकारी मिल सके. बैठक में मेयर के अलावे टहल के असीत कुमार मोहंती, धनेश प्रसाद, दीपेश सौरभ, जसीम अख्तर, निगम के पार्षद मो नसीमउद्दीन, मो अबरार हुसैन,संतोष कुमार, रंजन सिंह, संजय कुमार सिन्हा सहित निगम के अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें