आज कन्हैया से मिलने वालों पर रहेगी नजर !- आज जेल में है मुलाकातियों का दिन – कन्हैया से मिलने वालों पर रहेगी नजर- रविवार को कन्हैया से नहीं हुई पूछताछ वरीय संवाददाता,भागलपुर घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 26 मई को 49 लाख रुपये की डकैती का मास्टर माइंड कन्हैया यादव विशेष केन्द्रीय कारा में बंद है. सोमवार को जेल में कैदियों से मुलाकात का दिन है. ऐसे में सोमवार को कन्हैया से मिलने वालों पर विशेष नजर रहेगी. कन्हैया यादव से कौन, कहां से और कितने लोग मिलने आयेंगे, इस पर नजर रहेगी. शनिवार की पूछताछ के बाद रविवार को कन्हैया यादव से पूछताछ करने पुलिस नहीं पहुंची. कन्हैया यादव से जेल में पुलिस द्वारा और पूछताछ की संभावना है. कुछ बताया, कुछ पूछना अभी है बाकी कन्हैया यादव से पुलिस ने शनिवार को कैंप जेल जाकर पूछताछ की. केस के आइओ की पूछताछ में कन्हैया ने कुछ राज उगले हैं, लेकिन अभी भी उससे काफी कुछ पूछना बाकी है. पुलिस के लिए सबसे अहम है कन्हैया से उन पैसों की जानकारी निकलवाना, जो बैंक डकैती में उसके हिस्से में थे. 49 लाख की डकैती में कन्हैया के हिस्से आधा पैसा आया था. पुलिस इस डकैती में अभी तक लगभग सात लाख रुपये बरामद की है. अन्य लूट व डकैतियों पर बोलेगा कन्हैया ?कन्हैया को रिमांड पर लेने की कोशिश में पुलिस लगी है. उससे जेल में पूछताछ की जा रही है. कन्हैया का आपराधिक रिकॉर्ड देखा जाये, तो वह 10 से ज्यादा लूट और डकैतियों में शामिल अपराधियों का सरगना रहा है. ऐसे में पुलिस के पास मौका है कि न सिर्फ ग्रामीण बैंक डकैती, बल्कि कन्हैया द्वारा की गयी अन्य लूट और डकैती पर भी उससे पूछताछ की जाये और उन मामलों में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इकट्ठा की जायें. हालांकि यह तभी संभव हो पायेगा जब पुलिस कन्हैया को रिमांड पर लेने में सफल होगी.
BREAKING NEWS
आज कन्हैया से मिलने वालों पर रहेगी नजर !
आज कन्हैया से मिलने वालों पर रहेगी नजर !- आज जेल में है मुलाकातियों का दिन – कन्हैया से मिलने वालों पर रहेगी नजर- रविवार को कन्हैया से नहीं हुई पूछताछ वरीय संवाददाता,भागलपुर घंटाघर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 26 मई को 49 लाख रुपये की डकैती का मास्टर माइंड कन्हैया यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement