भागलपुर : अन्य नेटवर्क कंपनियों की तरह बीएसएनएल भी दूसरी मोबाइल कंपनी के उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गयी है. यानी, दूसरी कंपनी से बीएसएनएल पर पोर्टेबिलिटी कराने वाले उपभोक्ताओं को ऑफर दे रही है, जो 12 दिसंबर से लागू किया गया है और 31 दिसंबर तक लाभ उठाया जा सकता है. दूसरी कंपनी से बीएसएनएल पर पोर्टेबिलिटी कराने पर उपभोक्ताओं को महज सात रुपये और छह रुपये के एफआरसी (फर्स्ट रिचार्ज कूपन)पर 100 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. पहले उपभोक्ताओं को 106 रुपये एफआरसी कराना होता था. एफआरसी शुल्क में 100 रुपये की कमी कर दी गयी है. छह रुपये के एफआरसी पर बीएसएनएल नेटवर्क पर एक पैसे में तीन सेकेंड और दूसरे नेटवर्क पर दो पैसे में तीन सेकेंड बात करने की सुविधा मिलेगी.
ठीक इसी तरह सात रुपये के एफआरसी पर बीएसएनएल नेटवर्क पर 10 पैसे प्रति मिनट और दूसरे नेटवर्क पर 30 पैसे प्रति मिनट बात करने की अजादी मिलेगी. प्लान बदलने या छह माह की वैधता बढ़ाने के लिए प्रति मिनट वाले को 37 रुपये और प्रति सेकेंड वाले ग्राहकों को 36 रुपये से रिचार्ज करना पड़ेगा.