21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नींव से होता है मंजिल का निर्माण

भागलपुर: गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगा कोठी में शुक्रवार को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय संयोजक अतुल भाई कोठारी ने कहा कि मंजिल का निर्माण नींव से होता है. ऐसे में केवल दिशाहीन शिक्षा का विस्तारीकरण व्यर्थ है. वास्तव में बालकों के मन में सकारात्मक […]

भागलपुर: गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगा कोठी में शुक्रवार को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय संयोजक अतुल भाई कोठारी ने कहा कि मंजिल का निर्माण नींव से होता है. ऐसे में केवल दिशाहीन शिक्षा का विस्तारीकरण व्यर्थ है. वास्तव में बालकों के मन में सकारात्मक भाव के साथ मानवता का भाव ही नयी शिक्षा नीति का सारभूत तत्व होना चाहिए.
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि समाज व देश के हित के लिए संस्कारयुक्त व मूल्ययुक्त शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा का परिवेश तैयार करना होगा. देश निर्माण का भाव जगाना बालक से परिवार, समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है. प्रेमनाथ पांडेय ने कहा कि वास्तविक शिक्षा वह है, जिसके द्वारा छात्रों का चरित्र निर्माण, अच्छे संस्कार, शोषणमुक्त समाज का निर्माण हो. सचिव डॉ विजय कांत दास ने कहा कि शिक्षा व शिक्षक के विकास के लिए बच्चों से फीडबैक लेकर शिक्षकों से परामर्श भी अवश्य होना चाहिए. इस मौके पर प्राचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, डॉ मधुसूदन झा, डॉ मथुरा दुबे, प्रो रमेश चंद्र राय, संजय कुमार झा आदि ने संबोधित किया.
राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों ने लहराया परचम
गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों व आचार्यों ने श्रीमद् भागवत गीता निकेतन विद्यालय, कुरु क्षेत्र हरियाणा में हुए राष्ट्रीय विज्ञान मेला में कामयाबी का परचम लहराया. विक्रांत कुमार ने पुरातन एवं आधुनिक धातु कर्मी के प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
शांभवी ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर पत्रवाचन में तृतीय स्थान प्राप्त किया. आचार्य पत्रवाचन में भ्रूण हत्या पर आधारित पत्रवाचन में ईशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा एवं उप प्रधानाचार्य प्रभाष मिश्रा ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान प्रमुख आचार्य कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मनोज गुप्ता, आलोक कुमार, अजय कुमार, डॉ वेद प्रकाश, डॉ संजीव झा, राजेश कुमार, विनय शुक्ला, क्षमा पांडेय, दीपक झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें