18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल से महंगे हो जायेंगे एसबीआइ के सर्विस चार्ज

नये साल से महंगे हो जायेंगे एसबीआइ के सर्विस चार्ज ग्राहकों की बढ़नेवाली है परेशानी-अकाउंट बंद करने के चार्ज से लेकर लॉकर और प्रोसेसिंग फीस तक बढ़ाने की हो रही तैयारीसंवाददाता, भागलपुर नये साल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी होने जा रहा है. साथ ही अकाउंट बंद करने का चार्ज, […]

नये साल से महंगे हो जायेंगे एसबीआइ के सर्विस चार्ज ग्राहकों की बढ़नेवाली है परेशानी-अकाउंट बंद करने के चार्ज से लेकर लॉकर और प्रोसेसिंग फीस तक बढ़ाने की हो रही तैयारीसंवाददाता, भागलपुर नये साल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी होने जा रहा है. साथ ही अकाउंट बंद करने का चार्ज, लॉकर का चार्ज और प्रोसेसिंग फीस भी बढ़ायी जायेगी. सर्विस चार्ज बढ़ा, तो ग्राहकों की परेशानी बढ़ जायेगी. अभी एसबीआइ में 14 दिन से लेकर 6 महीने के अंदर अकाउंट बंद करवाने के लिए 337 रुपये फीस हैे, जो अब 500 रुपये हो जायेगी. इसके अलावा होम लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन आदि बिल कलेक्शन पर लगने वाले सर्विस चार्ज भी बढ़ाये जाने की तैयारी है. ये सेवाएं होगी महंगी- लॉकर लेने पर लगने वाला किराया.- करंट अकाउंट में त्रैमासिक न्यूनतम बैलेंस मेंटेन न करने वाला चार्ज बढ़ेगा.- अकाउंट बंद करने पर लगनेवाली फीस.- होम और टू व्हीलर लोन लेने के लिए लगने वाली प्रॉसेसिंग फीस ज्यादा देनी पड़ेगी.- ट्रेडर्स अकाउंट के लिए लगनेवाली बिल कनेक्शन फीस भी ज्यादा हो जायेगी.लॉकर चार्ज में होने वाले बदलाव- बैंक स्मॉल साइज लॉकर पर शहरी क्षेत्रों में अभी तक 1100 रुपये फीस लेता है. नये शुल्क में अब 1100 रुपये के बाद सर्विस चार्ज लिया जायेगा.- मिडियम साइज लॉकर के लिए 2800 रुपये के बाद सर्विस चार्ज लिया जायेगा.- ग्र्रामीण इलाके में बैंक ने मीडियम साइज लॉकर के लिए फीस 1700 रुपये से बढ़ा कर 1800 रुपये किया जायेगा. साथ में सर्विस चार्ज भी लिया जायेगा. -बड़े लॉकर की फीस क्षेत्र के हिसाब से छह से आठ हजार रुपये सालाना लगेगी, वर्तमान में यह पांच हजार से 7500 रुपये तक है.अकाउंट बंद पर ज्यादा फीस- अकाउंट होल्डर बैलेंस मेंटेन न करने पर 14 दिन के बाद और 6 महीने के अंदर अपना अकाउंट बंद करता है, तो उसे अब 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक चार्ज देना होगा.- फिलहाल, मिनिमम चार्ज 337 रुपये है.होम और टू व्हीलर लोन पड़ेगा महंगाअब होम लोन पर कुल लोन अमाउंट का 0.35 फीसदी प्रॉसेसिंग फीस देनी होगी. फिलहाल, यह 0.25 फीसदी है.- होम लोन पर न्यूनतम फीस 1000 से बढ़ा कर 2000 रुपये लगेगी.- टू व्हीलर लोन पर 1.22 फीसदी फीस को बढ़ा कर 2.0 फीसदी करेगा.- जेनरल कार लोन पर फीस 0.50 फीसदी लगेगी.प्री-पेड कार्ड हो जायेंगे महंगेबैंक से गिफ्ट कार्ड, इजी पे कार्ड लेना भी नये साल से महंगा हो जायेगा. अभी तक बैंक इस तरह के कार्ड जारी करने पर 102 रुपए की फीस लेता है. नये रेट में अब ग्राहक को 105 रुपये और उस पर सर्विस चार्ज भी देना होगा. इसके अलावा बैंक बिल कलेक्शन फीस को भी न्यूनतम 150 रुपए करने जा रही है. ये अभी तक 51 रुपये है. कॉरपोरेट लेबल पर सर्विस चार्ज में बदलाव किये जाने का निर्णय लेने की जानकारी मिली है. मगर, अबतक सर्कुलर नहीं आया है. सर्विस चार्ज में अगर बदलाव की बात हुई है, तो सर्कुलर भी आ जायेगा. विनय कुमार, रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें