पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 3892 आवेदन अस्वीकृत – प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कल्याण योजनाओं की समीक्षा की- छात्रवृत्ति के 4254 आवेदन को स्वीकृत कर फंड जारी करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने अपने वेश्म में कल्याण योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2013-14 व 2014-15 के आवेदन पर विचार किया गया. समीक्षा के बाद 3892 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया और 4254 आवेदन को फंड जारी करने का निर्देश दिया गया. सभी स्वीकृत आवेदन के आवेदक को उनके बैंक खाते में राशि अगले एक सप्ताह में भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 3545 आवेदक बिहार में और 709 आवेदक बिहार से बाहर अध्ययन कर रहे हैं. इन सभी आवेदक को 281.209 लाख की राशि दी जायेगी. वर्ष 2015-16 की योजना के आवेदन की तिथि सात दिसंबर को समाप्त हुई है और आवेदक के संबंधित संस्थान से उसकी हॉर्ड कॉपी संस्तुति होकर आयेगी. जिसके बाद विभागीय जांच करके उनका फंड जारी होगा. उन्होंने कहा कि समीक्षा में कई आवेदन की रैंडम जांच खुद की और असली/नकली की पड़ताल की. नहीं आये बैठक में माननीय व उनके प्रतिनिधि कल्याण योजना की समीक्षा में सभी विधायकों को सूचित किया गया था, लेकिन एक भी विधायक नहीं आये. प्रशासन की ओर से विधान सभा सत्र के बाद समीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी थी. इस तरह न तो विधायक आये और उनके प्रतिनिधि.
BREAKING NEWS
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 3892 आवेदन अस्वीकृत
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 3892 आवेदन अस्वीकृत – प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने कल्याण योजनाओं की समीक्षा की- छात्रवृत्ति के 4254 आवेदन को स्वीकृत कर फंड जारी करने का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुरप्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने अपने वेश्म में कल्याण योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2013-14 व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement