भागलपुर: जिला भाजपा की फूट और पार्टी संगठन में चल रही गुटबाजी शुक्रवार को खुल कर सामने आ गयी. इसके पूर्व इशारों-इशारों व परदे के पीछे बयानबाजी हो रही थी. भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पहली बार जिला महामंत्री विष्णु शर्मा ने जिलाध्यक्ष नभय चौधरी की मौजूदगी में सांसद शाहनवाज हुसैन पर हमला बोला.
श्री शर्मा ने कहा कि शाहनवाज जी को संगठन को धता बता कर चलने की आदत ही है. वे राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. फिर भी स्थानीय स्तर के नेता और संगठन को नहीं जानते हैं. सांसद जी को मैंने पार्टी के दोनों कार्यक्रमों पगली घंटी एवं घोघा में चक्का जाम के बारे में फोन पर बताया था. बावजूद इसके वे कार्यक्रम में तो नहीं आये पर कार्यक्रम के ठीक एक दिन पूर्व गुरुवार को चार्टर्ड प्लेन से घोघा आ गये.
अब ऐसी कौन सी महत्वपूर्ण योजनाओं या कार्यक्रमों में सांसद आये थे यह तो वही बता सकते हैं. इस पर जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने इतना ही कहा कि सांसद जी दूसरे प्रदेशों के चुनाव में व्यस्त हैं, इस वजह से नहीं आ पाये. अब घोघा में वे अपने किस काम से आये थे यह तो वही बता सकते हैं मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं. जहां तक सांसद जी के बयान सड़क निर्माण ठीक से हो रहा है इसमें जाम करने की कोई बात नहीं है तो यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है.