14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत-संगीत, नाटक, लोक नृत्य से हुआ महोत्सव का आगाज, भागलपुर की पहचान है भागलपुर महोत्सव

भागलपुर: भागलपुर की पहचान गंगा नदी, सिल्क, कतरनी चावल और जर्दालु आम से है, तो इसकी पहचान भागलपुर महोत्सव से भी है. उक्त बातें डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने लाजपत पार्क मैदान में नागरिक विकास समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव 2015 का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही. इससे पहले […]

भागलपुर: भागलपुर की पहचान गंगा नदी, सिल्क, कतरनी चावल और जर्दालु आम से है, तो इसकी पहचान भागलपुर महोत्सव से भी है. उक्त बातें डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने लाजपत पार्क मैदान में नागरिक विकास समिति की ओर से आयोजित पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव 2015 का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कही.

इससे पहले शाम चार बजे मंच की पूजा वैदिक विधि-विधान से की गयी. पंडितों ने मंगलाचरण गाया. इसके बाद डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, एसडीओ कुमार अनुज, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, समिति के संरक्षक अधिवक्ता अभयकांत झा, अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, डॉ अशोक मंडल, पार्षद संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

एक परिपाटी विकसित हो रही, जिसे किया जा रहा मेंटेन : एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि ऐसे कम ही मौके मिलते हैं, जब सिविल सोसाइटी सशक्त हो. वह भी आमजनों के स्रोतों से हो रहे सांस्कृतिक समारोह में. सबसे कठिन काम है रिश्ते को मेंटेन करना. यह आपके स्थायित्व को दिखाता है. महोत्सव को देख कर लग रहा है कि एक परिपाटी विकसित हो रही है, जिसे यहां के लोग मेंटेन करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आमलोगों की पहल से शांति का महौल बनाने में सहयोग मिला.
भागलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं
राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि भागलपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस प्रतिभा को संजोने का ही काम भागलपुर महोत्सव कर रहा है. महोत्सव के कारण ही साल दर साल इसकी गुणवत्ता में सुधार भी हो रहा है. सलाहकार रमण कर्ण ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि हमें यहां के वैसे कलाकार, साहित्यकार, बुद्धिजीवी रामेश्वर झा द्विजेंद्र, गोपाल सिंह नेपाली, शरतचंद्र, बनफूल, डाॅ बेचन को याद करना चाहिए, जिन्होंने भागलपुर के लोगों काे ही नहीं, बल्कि व्यापक स्तर पर लोगों को प्रगति की राह दिखायी. इस मौके पर नरेश साह, सरदार हरविंदर सिंह, राकेश रंजन केसरी, आनंद श्रीवास्तव, विजय घोष, आरके शर्मा, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज सिंह, संतोष कुमार, मो जियाउर रहमान, यशपाल पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें