अब गलत दवा नहीं बेच सकेंगे दुकानदार, जांच के लिए धावा दल गठितसंवाददाता,भागलपुर जिले में गलत व एक्सपायर दवा बेच रहे दवा दुकानों पर शिकंजा कसने के लिए धावा दल गठित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के दिशा निर्देश पर अनुज्ञापन पदाधिकारी सरिता कुमारी ने भागलपुर के अलावा खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय जिले के लिए धावा दल बनाया है. धावा दल जिले के मेडिकल दुकानों में बेची जा रही फर्जी दवा व एक्सपायर दवा की जांच कर राज्य औषधि नियंत्रक को रिपोर्ट देंगे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि धावा दल प्रत्येक सप्ताह एक दर्जन दवा दुकानों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि दल के साथ एक मजिस्ट्रेट को भी लगाया जायेगा. मजिस्ट्रेट के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. मजिस्ट्रेट मिलते ही धावा दल क्षेत्र में कार्य शुरू कर देगा. सरकार को ऐसी लगातार शिकायत मिलती रही है कि जिले के ग्रामीण व शहरी दवा दुकानों में एक्सपायर दवा व बिना विपत्र के दवाओं की बिक्री होती है. जिले के लिए दो धावा दल गठित भागलपुर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग टीम गठित की गयी है. शहरी क्षेत्र के लिए बनी टीम में औषधि निरीक्षक शशि रंजन के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक प्रमोद कुमार और औषधि निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार होंगे. ग्रामीण क्षेत्र के लिए औषधि निरीक्षक आमोद कुमार प्रसाद की अगुवाई में औषधि निरीक्षक राजेंद्र कुमार और राजेंद्र कुमार को तैनात किया गया है.
अब गलत दवा नहीं बेच सकेंगे दुकानदार, जांच के लिए धावा दल गठित
अब गलत दवा नहीं बेच सकेंगे दुकानदार, जांच के लिए धावा दल गठितसंवाददाता,भागलपुर जिले में गलत व एक्सपायर दवा बेच रहे दवा दुकानों पर शिकंजा कसने के लिए धावा दल गठित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के दिशा निर्देश पर अनुज्ञापन पदाधिकारी सरिता कुमारी ने भागलपुर के अलावा खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement