कुहासे की चादर से लिपटा शहर-13 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, बढ़ी सर्दी-टोपी, मफलर, फुल जैकेट व अलाव की महसूस होने लगी जरूरतसंवाददाता, भागलपुरअचानक मौसम ने करवट बदली और बुधवार को शहर कुहासे की आगोश में समा गया. सुबह की शीतलहर और हवा के गलबहिये ने शहरियों को गरम कपड़े में सिमटने को मजबूर कर दिया. पारा गिरा, तो शहर के लोगों को टीपी, मफलर, फुल जैकेट व अलाव की जरूरत महसूस होने लगी. सारे दिन बदली से लोगों को ठंड लग रही थी. उत्तर-पश्चिम से चलने वाली हवा बदन को तीर की तरह चुभ रही थी. शहर में चलने वाले वाहनों की हेडलाइट सुबह जलती रही. बुधवार को बूढ़े-बुजुर्ग घरों में दुबके रहे, लेकिन बच्चों को ठिठुरते स्कूल, कॉलेज व कोचिंग के लिए निकलना पड़ा. हालांकि सुबह-सबेरे सैर के लिए निकलने वालों की संख्या पूर्ववत बनी रही.शुक्रवार को सूर्य दर्शन के आसारबुधवार को दिन भर बदली छाये रहने से मंगलवार के मुकाबले बुधवार को दिन के तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की कमी हो गयी. हालांकि न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्दता मंगलवार की तरह बुधवार को 98 प्रतिशत रहा. आज दिन भर 0.6 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम हवाएं चली. बकौल डॉ सुनील कुमार, गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम व कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान में कुछ वृद्धि और न्यूनतम में कमी होगी. शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे लोगों को सूर्य के दर्शन हो सकेंगे. गरम दूध में हल्दी डाल कर पीयेंठंड का सबसे अधिक दुष्प्रभाव बच्चों व बूढ़ों पर पड़ता है. ठंड उन्हें शीघ्र बीमार कर देता है. फिजिशियन डॉ शत्रुघ्न महतो के अनुसार, शुरुआती ठंड में लापरवाही भारी पड़ सकती है. लोगों को गरम भोजन करना चाहिए. पानी उबाल कर ही पीना चाहिए. दही, आइसक्रीम जैसे ठंडे पदार्थों के सेवन से परहेज करें. उन्होंने बताया कि यदि कंपकंपी के साथ व्यक्ति को कमजोरी, हाथ-पैर में ऐंठन, उलटी अथवा दस्त की शिकायत हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. प्राथमिक उपचार के तौर पर सरसों के तेल में लहसून डाल कर गरम कर उसे पूरे शरीर में मालिश करना चाहिए. गरम दूध में हल्दी डालकर पीना भी लाभकारी होता है.पहले दिन कोहरे से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित – सुबह 11:15 बजे खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस खुली दिन के एक बजे – मंगलवार को आनंद बिहार से दिन के 12:25 बजे भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 5:30 बजे आयी – बुधवार को आनंद बिहार से आने वाली विक्रमशिला 14 घंटे लेट से चल रही है – पिछले साल कोहरे से विक्रमशिला को रद्द किया गया था संवाददाता,भागलपुर भागलपुर से खुलने वाली रेलवे बोर्ड की दो ट्रेनें विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ हमेशा लेट चल रही है. साल भर से विक्रमशिला एक्सप्रेस का आनंद बिहार से लेट आने का सिलसिला जारी है, जबकि इस ट्रेन के तीन रैक हैं ,फिर भी यह ट्रेन लेट हो रही है. गुरुवार को विक्रमशिला ने लेट होने के सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए आनंद बिहार से सुबह 5:30 बजे भागलपुर पहुंची. इस ट्रेन को मंगलवार दिन के 12:25 बजे भागलपुर पहुंचना था. लेट होने के कारण ट्रेन बुधवार को सुबह 11:15 बजे से लेेट दिन के एक बजे भागलपुर से आनंद बिहार के लिए रवाना हुई. बुधवार को भागलपुर आने वाली ट्रेन कोहरे से अपने नियत समय 12:25 बजे से 14 घंटे लेट से चल रही है. कोहरे के कारण ट्रेनों के लेेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक रेल अधिकारी ने कहा कि अब कोहरे से ट्रेन लेट होगी. कोहरे से निबटने के लिए कई उपाय किये गये लेकिन कोई भी उपाय काम नहीं आता,चाहे वह फॉग लाइट हो या पटाखा. इससे कोहरे पर कोई असर नहीं हो रहा है.
BREAKING NEWS
कुहासे की चादर से लिपटा शहर
कुहासे की चादर से लिपटा शहर-13 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा, बढ़ी सर्दी-टोपी, मफलर, फुल जैकेट व अलाव की महसूस होने लगी जरूरतसंवाददाता, भागलपुरअचानक मौसम ने करवट बदली और बुधवार को शहर कुहासे की आगोश में समा गया. सुबह की शीतलहर और हवा के गलबहिये ने शहरियों को गरम कपड़े में सिमटने को मजबूर कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement