मेरे रहते चलेगी भागलपुुर से राजधानी : रेल राज्यमंत्री – तीन साल में 267 करोड़ से होगा विद्युतीकरण – दीघा पुल का काम पूरा, 14 दिसंबर को कमिश्नर सेफ्टी – मुंगेर पुल पर दो माह में इंजन चला देंगे – फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुररेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उनके कार्यकाल में भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलेगी. इसके लिए प्रयास जारी रहेगा. मंत्री ने माना कि भागलपुर में डीआरएम कार्यालय को लेकर अन्याय हुआ है, लेकिन डीआरएम कार्यालय भागलपुर में खोलने की दिशा में वे गंभीर हैं. रेल में 14 गुणा यात्रियों की बढ़ोतरी हुई और पैसेंजर ट्रेनों में आठ गुणा की वृद्धि हुई है. लेकिन रेलवे के नेटवर्क में दो गुणा की बढ़ोतरी हुई है. वे सोमवार की सुबह तीन बजे सैलून से भागलपुर पहुंचे थे और एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल पर प्रधानमंत्री की विशेष नजर है. रेलवे के विकास के लिए पांच साल का रोडमैप तैयार हो गया है. सबसे पहली प्राथमिकता रेेलवे के नेटवर्क को बढ़ाना है. मधेपुरा के आसपास के लोगों को मिलेगा रोजगारउन्होंने कहा कि एक लाख 10 हजार करोड़ की राशि रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गयी है. भारतीय रेल परियोजना के पिछले बजट की 77 रेल परियोजना में 90 प्रतिशत काम पूरे हो गये हैं. पूरे रेेलवे के रीमॉडलिंग की जरूरत है. मढौढ़ा में डीजल इंजन और मधेपुरा में इलेक्ट्रिक इंजन बनाने के कारखाना के लिए 40 हजार करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इस योजना से आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा. दीघा पुल का काम पूरा, 14 दिसंबर को परिचालन का निर्णय रेल राज्य मंत्री ने कहा कि दीघा पुल के लिए छह हजार करोड़ और मुंगेर पुल के लिए 898 करोड़ दिया गया है. दीघा पुल का काम पूरा हो गया है, 14 दिसंबर को कमिश्नर (रेलवे सेफ्टी) द्वारा निरीक्षण किया जायेगा. उनके द्वारा हरी झंडी देने के बाद दीघा से सोनपुर तक ट्रेन चलने लगेगी. उन्होंने मुंगेर पुल के बारे में कहा कि दो महीने में इस पुल से इंजन को गुजारा जायेगा. मोकामा में नये रेलवे पुल बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी. भागलपुर को मिलेंगे ये तोहफे भी रेल राज्य मंत्री ने कहा कि भागलपुर से टेकानी में माल गोदाम शिफ्ट होगा. टेकानी में 13 करोड़ की लागत से गुड्स शेड का निर्माण कार्य इसी महीने के अंत तक शुरू हो जायेगा. भागलपुर में पीट लाइन के लिए पांच करोड़ की राशि और दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर शेड का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. 16 रेल क्वार्टर तोेड़ा जायेगा. 2016 तक साहेबगंज-भागलपुर, शिवनारायणपुर से कहलगांव तक रेल दोहरीकरण का काम पूरा होने की पूरी संभावना है. 267 करोड़ की लागत से तीन साल में विद्युतीकरण का काम पूरा हो जायेगा. इस मौके पर मृणाल शेखर, विनय शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मेरे रहते चलेगी भागलपुुर से राजधानी : रेल राज्यमंत्री
मेरे रहते चलेगी भागलपुुर से राजधानी : रेल राज्यमंत्री – तीन साल में 267 करोड़ से होगा विद्युतीकरण – दीघा पुल का काम पूरा, 14 दिसंबर को कमिश्नर सेफ्टी – मुंगेर पुल पर दो माह में इंजन चला देंगे – फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुररेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement