बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, पथराव, सड़क जाम-10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे दो हजार परिवार, सड़क पर उतरे-परबत्ती स्थित आंबेडकर चौक किया जाम, टायर जला कर जताया विरोधसंवाददाता, भागलपुर10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे वार्ड नंबर 14 के लोगों का सब्र मंगलवार को टूट गया. आक्रोशित लोगों ने नया टाेला परबत्ती स्थित अांबेडकर चौक पर सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक मौके पर जब एक भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे, तो आक्रोशित लोगों ने स्थानीय बिजली आफिस पर पथराव कर दिया और वहां रखे एक मैजिक का सीसा तोड़ दिया. अपराह्न तीन बजे जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए जब नया ट्रांसफॉर्मर आया तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. अांबेडकर चौक पर बैरिकेडिंग कर किया जाम दो दिन तक जब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह करीब दस बजे नया टोला परबत्ता स्थित अांबेडकर चौक पर सड़क जाम कर दिया. जाम होते ही टीएनबी कालेज, मारवाड़ी कालेज, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बीएन कॉलेज व रेलवे स्टेशन, नाथनगर जाने वालों लोगों की आवाजाही बंद हो गयी. इस दौरान पैदल जानेवालों को छोड़कर हरेक की आवाजाही बंद हो गयी थी. देखते ही देखते जवाहर सिनेमा से आगे नाथनगर की ओर और दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर इंस्पेक्टर मो कैसर आलम पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और लोगों को संभालने में जुट गये. इस दौरान प्रभारी यातायात प्रवीण कुमार झा भी पहुंचे. बिजली आॅफिस पर पथरावदोपहर बाद सवा एक बजे तक जब मौके पर बिजली विभाग, नगर निगम एवं प्रशासन के एक भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे, तो सड़क जाम कर रहे लाेगों का सब्र जबाब दे गया. आक्रोशित लोग आगे बढ़े और पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का दक्षिणी गेट बंद कर दिया. इसके बाद नाथनगर बिजली ऑफिस पहुंचकर पहले आॅफिस का मेन गेट तोड़ा फिर अंदर जाकर पथराव कर दिया. पथराव से ऑफिस की खिड़कियों के सीसे और वहां खड़ी एक मैजिक गाड़ी का सीसा फूट गया. इस दौरान बमबम, प्रीतम प्यारे, रवि, राजेश, विकास, दीपक, शिवम, गोलू, सुकेश, साकेत, पल्लू, घोलू, बंसल, मुकेश, पवन, अभिषेक व संस्कृत छात्रावास के दर्जनों छात्र मौजूद रहे. साढ़े तीन बजे समाप्त हुआ सड़क जामदोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर आया तब जाकर अांबेडकर चौक पर बैरिकेडिंग के लिए लगाये गये बांस को खोलकर आवागमन बहाल किया गया. पानी के लिए तरस गये थे लोगटीएनबी कॉलेज के पास वाटर सप्लाई के लिए एक बोरिंग लगा है. इसके जरिये वार्ड नंबर 14 के तहत नया टोला परबत्ती, परबत्ती, नौवा टाेली, असानंदपुर, सिया टोली, संस्कृत महाविद्यालय का छात्रावास, पीजी कैंपस आदि में रहने वाले करीब दस हजार लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है. एकलव्य सेना के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान उर्फ चिट्टू ने बताया कि दस दिन से उक्त बोरिंग काे चलाने के लिए जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति होती है, वह जल गया. ट्रांसफॉर्मर जलने से इन लोगों को पानी मिलना बंद हो गया. लाेग चापाकल व पोखर का पानी पीने को मजबूर हो गये. जले ट्रांसफॉर्मर को बदलकर नया लगाकर पानी की आपूर्ति करने की मांग को लेकर डीएम, एसडीएम, नगर आयुक्त व बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए जब दोबारा लिखित शिकायत पत्र देने गया, तो विभाग के लोगों ने खदेड़ दिया.पांच दिसंबर को भी किया था सड़क जामजलापूर्ति ठप होने से परबत्ती आदि के लोगाें ने पांच दिसंबर को भी सड़क जाम कर दिया था. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल नगर निगम से पीने के पानी का टैंकर मंगाया और आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर को बदल कर जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.छह दिन से नहायी नहीं लक्ष्मी, तो पोखर का पानी पी रहा राधेपरबत्ती निवासी लक्ष्मी ने बताया कि पानी की आपूर्ति ठप होने से वह पिछले छह दिन से नहायी नहीं है. पांच दिसंबर को जाम हो गया था, तो सिर्फ उसी दिन पानी पीने को मिला. अगले दिन से वह भी मिलना बंद हो गया. वह कहती है कि उसने नहाने की बजाय अपने बेटे-पति और अपनी प्यास को तरजीह दी. यहीं रहने वाले राधे प्रसाद ने कहा कि पानी की बड़ी किल्लत थी. मुहल्ले का चापाकल खराब था, जिससे उसे मजबूरी में पोखर का पानी पीना पड़ा. और पति का कॉलर पकड़कर ले गयी पत्नीसड़क जाम में मोना रजक आंबेडकर चौक पर बैठा हुआ था. करीब साढ़े 12 बजे उसकी पत्नी अांबेडकर चौक पर पहुंची और मोना का कॉलर पकड़कर अपने घर ले गयी. उसकी यह हरकत देख आसपास के लोग हतप्रभ हो गये. पति के प्रति पत्नी के इस व्यवहार को कोसने लगे.
BREAKING NEWS
बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, पथराव, सड़क जाम
बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, पथराव, सड़क जाम-10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे दो हजार परिवार, सड़क पर उतरे-परबत्ती स्थित आंबेडकर चौक किया जाम, टायर जला कर जताया विरोधसंवाददाता, भागलपुर10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे वार्ड नंबर 14 के लोगों का सब्र मंगलवार को टूट गया. आक्रोशित लोगों ने नया टाेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement