नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल में जाम सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. सोमवार को सुबह से ही विक्रमशिला सेतु व पहुंच पथ देर रात तक जाम था. ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ घंटे से लगातार सेतु व पहुंच पथ पर जाम की स्थिति अलग-अलग जगहों पर बन रही है. जाम का कारण सड़क निर्माण बताया […]
नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल में जाम सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. सोमवार को सुबह से ही विक्रमशिला सेतु व पहुंच पथ देर रात तक जाम था. ग्रामीणों के अनुसार करीब आठ घंटे से लगातार सेतु व पहुंच पथ पर जाम की स्थिति अलग-अलग जगहों पर बन रही है. जाम का कारण सड़क निर्माण बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि खगड़ा व जगतपुर गांव के पास सड़क निर्माण जारी रहने से पहले सड़क वन वे हुई फिर जाम लग गया. देखते ही देखते जाम के कारण जाह्नवी चौक और सेतु प्रभावित हो गया.
जाह्नवी चौक पर सुबह 10 बजे तक जाम लग गया था, लेकिन दो घंटे में स्थिति नियंत्रित हो गयी. लेकिन ज्यादा देर तक लोगों को राहत नहीं मिली. दोपहर दिन के एक बजे से फिर जाम लग गया. जाह्नवी चौक पर जाम को हटाने के लिए सुबह से ही परवत्ता पुलिस प्रयासरत थी. परवत्ता के थानेदार केके भारती ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से सड़क प्रभावित रही, लेकिन यातायात दुरुस्त करने के लिए पुलिस स्तर से कोई कोर कसर नहीं की गयी.
ब्रांच रोड पर भी दो घंटे तक लगा रहा जाम : विक्रमशिला सेतु व पहुंच पथ जाम रहने से लोगों ने तेतरी दुर्गा स्थान, छोटी परवत्ता जाह्नवी चौक होते हुए आना-जाना शुरू किया. सड़क संकरी होने से दिन के दो बजे तक इस सड़क पर भी भयानक जाम लग गया. यहां भी करीब दो घंटे तक जाम रहा. शाम चार बजे उक्त सड़क जाम से मुक्त हो पायी. जाम में शव जलाने के लिए मधेपुरा के मोरसंडा से आये पांच ट्रैक्टर पर सवार लोग बुरी तरह से फंस गये थे. शव के साथ लोगों को हाइलेवल घाट जाने में शाम पांच गये. पांच बजे आनन-फानन में शव का दाह संस्कार किया गया. कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे थे.
सोमवार को यात्री वाहनों पर बैठे लोगों को भागलपुर आने में चार घंटे से अधिक समय लग रहा था. ऑटो चालक यात्रियों को जाह्नवी चौक पर ही उतार कर लौट जा रहे थे. बड़ी संख्या में लोग जाह्नवी चौक से भागलपुर पैदल ही बढ़ रहे थे. यात्री खगड़िया के कपिलदेव यादव, सुखनंदन यादव, अनिल कुमार, पूर्णिया रुपौली के मिंटू झा, भगवान सिंह, स्थानीय नीरज कुमार आदि ने कहा कि जाम का क्या कारण है. इस बात का पता उन लोगों को नहीं चल सका. लोगों ने कहा कि जाम का कारण प्रशासनिक लापरवाही है. अगर प्रशासन व पुलिस चुस्त रहे तो जाम लगने से पहले ही इसे नियंत्रित किया जा सकता था.