नीरज मिश्रा हत्याकांड के नामजद से पूछताछपीरपैंती. प्रखंड के ओलापुर निवासी नीरज मिश्रा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अमरपुर महमदपुर निलेश मिश्रा से पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने सोमवार को पूछताछ की. निलेश उर्फ लाले को सोमवार को हबीबपुर पुलिस ने भागलपुर से अमरपुर जाने के क्रम में एक अन्य व्यक्ति ने पीरपैंती पुलिस को सुपुर्द किया था. पुलिस को संदेह था कि निलेश के साथ गिरफ्तार व्यक्ति नीरज हत्याकांड का सह अभियुक्त बैनी ठाकुर है, लेकिन वह अन्य व्यक्ति निकला. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि निलेश मिश्रा को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा, जबकि गिरफ्तार अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.आपसी विवाद में मारपीट, एक घायलपीरपैंती. स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगंज गांव के मो सावेद ने पीरपैंती थाना में मो हिमायू, आकिब सहित अन्य पर मारपीट कर घायल करने व पांच हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.पीरपैंती के शेरमारी फीडर में 30 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरूपीरपैंती. ग्रामीणों के दबाव व प्रखंड विकास पदािधकारी की पहल पर प्रखंड के शेरमारी फीडर में 30 घंटे के पश्चात बिजली आपूर्ति बहाल हुई. शनिवार को तीन बजे शाम को बिजली के पोल में सुन्दरपुर की अंगूरी खातून की मौत हो गयी थी. इसके पश्चात से ही उक्त फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप थी. रविवार को शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बीडीओ से मिलकर फ्रेचाइजी कंपनी की शिकायत की. बीडीओ ने विभाग को तार को तत्काल दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. रात्रि 9.45 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई.
नीरज मश्रिा हत्याकांड के नामजद से पूछताछ
नीरज मिश्रा हत्याकांड के नामजद से पूछताछपीरपैंती. प्रखंड के ओलापुर निवासी नीरज मिश्रा हत्याकांड के नामजद अभियुक्त अमरपुर महमदपुर निलेश मिश्रा से पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने सोमवार को पूछताछ की. निलेश उर्फ लाले को सोमवार को हबीबपुर पुलिस ने भागलपुर से अमरपुर जाने के क्रम में एक अन्य व्यक्ति ने पीरपैंती पुलिस को सुपुर्द […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement