25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में रोज फंसते हैं 13 हजार छात्र

जाम में रोज फंसते हैं 13 हजार छात्र-हाल तिलकामांझी चौक से सबौर मार्ग कासंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी चौक से लेकर सबौर तक पढ़ने के लिए जाने वाले 13000 छात्रों का औसतन एक घंटा समय जाम में फंस कर बरबाद हो जाता है. जाम के कारण इन छात्रों की न केवल पढ़ाई बरबाद हो रही है बल्कि सेहत […]

जाम में रोज फंसते हैं 13 हजार छात्र-हाल तिलकामांझी चौक से सबौर मार्ग कासंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी चौक से लेकर सबौर तक पढ़ने के लिए जाने वाले 13000 छात्रों का औसतन एक घंटा समय जाम में फंस कर बरबाद हो जाता है. जाम के कारण इन छात्रों की न केवल पढ़ाई बरबाद हो रही है बल्कि सेहत भी बिगड़ रहा है. शहर से सबौर तक करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठित स्कूलों में करीब 13 हजार छात्र पढ़ाई के लिए आते-जाते हैं. सप्ताह में औसतन दो से तीन दिन ऐसा होता है जब विक्रमशिला पुल से लेकर जीरोमाइल एवं तिलकामांझी से लेकर बाबूपुर मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी होती है. यह जाम ऐसा होता है जब बच्चों को या तो पैदल निकल कर अपने घर या फिर स्कूल जाना पड़ता है. या फिर डेढ़ से दो घंटे जाम में फंसना पड़ता है. सबसे ज्यादा मुसीबत तो बरसात के दिनों में होती है. जब मुख्य मार्ग को छोड़ कर हर लिंक मार्ग पर जलजमाव रहता है. नौकरीपेशा अभिभावक जो अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाते हैं वो भी आये दिन जाम में फंस कर ड्यूटी में लेट पहुंचते हैं. क्या है इस सड़क की हालत तिलकामांझी चौक से लेकर सबौर तक के सड़क की हालत बद से बदतर है. तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल तक के सड़क पर बड़े-बड़े सैकड़ों गड्ढे हैं. इस राह पर चलने पर लक्जरी वाहन हो या फिर दोपहिया अथवा टेंपो. इस पर सवार लोगों परेशान हो जाते हैं. इस सड़क के हर दो से तीन मीटर पर गड्ढे हैं. यहां धूल इतनी उड़ती है कि पूछिये मत. जीरोमाइल से लेकर बाबूपुर मोड़ तक के सड़क की हालत तो और भी खराब है. रानी सराय के आगे तो सड़क पर ही करीब 30 मीटर तक का एरिया गड्ढे में तब्दील हो चुका है. बच्चों की सेहत पर असरजाम में फंसने के कारण बच्चे एक तो स्कूल लेट हो जाते हैं. अगर बच्चा आधा घंटा लेट हुआ तो उसका प्रेयर(प्रार्थना) और पहली क्लास छूटना तय है. बोर्ड के स्टूडेंट की तैयारी प्रभावित हो जाती है. इसके अलावा जाम में फंसने के कारण उसकी श्वसन नलिका प्रदूषित हो रही है और सड़क पर उड़ रहे धूल के कारण उनकी आंखों में परेशानी होने लगती है. जाम में फंसने के कारण वे थक जाते हैं जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित होती है. यहां तक कि वे अपना टॉस्क तक समय से पूरा नहीं कर पा रहे हैं. बिहार कृषि विश्वविद्यालय व इंजीनियरिंग काॅलेज के वे स्टूडेंट जो शहर में रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी पढ़ाई व सेहत पर भी असर पड़ता है. इन स्कूलों के छात्र जाम से होते हैं प्रभावितस्कूल प्रभावित छात्रों की संख्यामाउंट असीसि स्कूल 3000दिल्ली पब्लिक स्कूल 2000हैप्पी वैली स्कूल 2000दीक्षा इंटरनेशनल 2000इंजीनियरिंग कॉलेज 700बिहार कृषि विश्वविद्यालय 500(यह संख्या जाम से प्रभावित होने वाले छात्रों की है जो रोजाना शहर की ओर अपने स्कूल जाते-आते हैं)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें