भागलपुर : एक ओर थोक मंडियों में प्याज की नयी फसल आने से भाव में कमी आयी है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न चौक-चौराहों पर लगनेवाली सब्जी मंडी में दुकानदारों की मनमानी के कारण प्याज का भाव कम नहीं हुआ है.
इसका परिणाम है कि थोक मंडी में जहां प्याज 15-16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं स्थानीय मंडियों में इसकी कीमत 30 से 35 रुपये प्रति किलो हैं. इसके अलावा किराना दुकानों में भी अरहर दाल का भाव घटने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि शीघ्र ही अरहर की नयी फसल आने वाली है.
प्याज कारोबारी रंजीत साह ने बताया कि नासिक से प्याज की नयी फसल आने के बाद थोक मंडियों में प्याज 15-16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. एक माह पहले थोक यह कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो थी. वहीं आदमपुर चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर प्याज 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है.
गिरधारी साह हाट के कारोबारी उमेश ने बताया कि यहां प्याज 20 से 24 रुपये किलो बिक रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न हिस्सों में अधिक से अधिक मुनाफा कमाने वाले दुकानदार हरेक दुकानदारों को बदनाम करते हैं.
दाल कारोबारी रोहित कुमार बताते हैं कि अरहर के भाव शीघ्र गिरने की संभावना है, क्योंकि अब बाजार में अरहर की नयी फसल आ जायेगी. थोक में अरहर 145-150 रुपये किलो बिक रहे हैं, वहीं खुदरा दुकानों में 180 रुपये की मिल रहे हैं.