भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय सहित सबौर और गोराडीह इलाके की रविवार को बिजली कटेगी. ट्रांसमिशन विभाग सबौर ग्रिड में इनपुट मीटर लगायेगा. यह कार्य सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगा. इनपुट मीटर लगाने के दौरान कृषि विश्वविद्यालय, सबौर और गोराडीह की 33 केवीए लाइन को शट डाउन पर रखा जायेगा.
फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल हेड अमित रंजन ने बताया कि उक्त 33 केवीए लाइन को बारी-बारी से दो-दो घंटे बंद रखे जायेंगे. शुक्रवार को इनपुट मीटर लगाया गया था. फ्रेंचाइजी कंपनी का दावा था कि दो-दो घंटे बिजली बंद रखी जायेगी, लेकिन अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के 33 केवीए आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 दोपहर 12 बजे से शाम 4.15 बजे तक कटी थी.
इस कारण अलीगंज से लेकर तातारपुर तक बिजली ठप थी. विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली फीडर सहित मोजाहिदपुर पावर हाउस से होने वाली आपूर्ति फीडर हॉस्पिटल व रेलवे की बिजली बंद रहने से पांच लाख आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा था.