25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू व बीआरए के बीच मुकाबला 18 को

टीएमबीयू व बीआरए के बीच मुकाबला 18 को- इस्ट जोन अंतर विवि खो खो पुरुष प्रतियोगिता का टाइ सीट जारी – पचास हजार की राशि से तैयार किया जा रहा खो खो कोट- बाहर के खिलाड़ियों के ठहरने के लिए तीन धर्मशाला बुक – खो खो व शतरंज टीम का सुबह शाम चल रहा अभ्यास […]

टीएमबीयू व बीआरए के बीच मुकाबला 18 को- इस्ट जोन अंतर विवि खो खो पुरुष प्रतियोगिता का टाइ सीट जारी – पचास हजार की राशि से तैयार किया जा रहा खो खो कोट- बाहर के खिलाड़ियों के ठहरने के लिए तीन धर्मशाला बुक – खो खो व शतरंज टीम का सुबह शाम चल रहा अभ्यास कैंप आरफीन,भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक होने वाली इस्ट जोन खो खो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों से चल रही है. प्रतियोगिता में दोनों खेलों में बाहर से 63 विवि की टीमें भाग लेंगी. टीएमबीयू ने मैच टाइ सीट जारी कर दिया है. 18 दिसंबर को टीएमबीयू का मुकाबला बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर से होगा. उद्घाटन मुकाबला अलग -अलग ग्रुप में बीएन मंडल विवि मधेपुरा बनाम बनारस हिंदू विवि, बरहमपुर विवि बनाम डीडी विवि गोरखपुर, एसकेएम विवि दुमका बनाम एमजी काशी विद्यापीठ, सरगुजा विवि अंबिकापुर बनाम बसतर विवि जगदलपुर के बीच होगा. प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल 19, सेमीफाइनल 20 और फाइनल 21 दिसंबर को खेला जायेगा. मैच सुबह आठ से दोपहर 12.30 बजे तक होगा. दूसरे सत्र का मैच दोपहर 1.30 से शाम 4 बजे तक होगा. विवि सूत्रों के अनुसार खो खो प्रतियोगिता के लिए दो कोट बनाया जा रहा है, इसमें लगभग 50 हजार रुपये खर्च होंगे. गंगा मिट्टी से कोट तैयार किया जा रहा है. दोनों खेलों में बाहर से आने वाले लगभग 650 खिलाड़ियों व मैनेजर को ठहराने के लिए तीन धर्मशाला बुक कर दिया गया है. विवि की खो खो और शतरंज टीम सुबह व शाम अभ्यास कैंप में पसीना बहा रही है.विवि क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर है. दो से चार दिनों में दो कोट तैयार कर लिया जायेगा. बाहरी खिलाड़ियों को ठहराने के लिए तीन धर्मशाला के अलावा दो और धर्मशाला बुक किया जायेगा. प्रतियोगिता का टाइ सीट वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है. पुल ए – 17 दिसंबर – बीएन मंडल विवि मधेपुरा बनाम बनारस हिंदू विवि 18 दिसंबर – रांची विवि रांची बनाम उत्कल विवि भुनेश्वरपुल बी – 17 दिसंबर – बरहमपुर विवि बनाम डीडी विवि गोरखपुर18 दिसंबर – मगध विवि बोध गया बनाम विवि कल्याणी पुल सी -17 दिसंबर – एसकेएम विवि दुमका बनाम एमजी काशी विद्यापीठ18 दिसंबर – जाधव विवि कोलकाता बनाम जीजीडी विवि बिलासपुर18 दिसंबर -डॉक्टर सीवी रमण विवि बिलासपुर बनाम विवि कोलकातापुल डी -17 दिसंबर – सरगुजा विवि अंबिकापुर बनाम बसतर विवि जगदलपुर18 दिसंबर – टीएमबीयू बनाम बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर 18 दिसंबर – सभी पुल में जीती हुई टीम के बीच मुकाबला 19 दिसंबर – क्वार्टर फाइनल मुकाबला20 दिसंबर – सेमीफाइनल 21 दिसंबर – फाइनल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें