17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डक्सिन मोड़ से बस स्टैंड हटाने पर बोले शहर के प्रबुद्ध लोग

डिक्सन मोड़ से बस स्टैंड हटाने पर बोले शहर के प्रबुद्ध लोगजाम से मिलेगी निजात- बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट करने की शहर के लोगों ने की वकालत – लोगों ने उल्टा पुल पर जाम को खत्म करने के लिए इसे जरूरी बताया – शहर के लोगों ने बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से हटाने […]

डिक्सन मोड़ से बस स्टैंड हटाने पर बोले शहर के प्रबुद्ध लोगजाम से मिलेगी निजात- बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट करने की शहर के लोगों ने की वकालत – लोगों ने उल्टा पुल पर जाम को खत्म करने के लिए इसे जरूरी बताया – शहर के लोगों ने बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से हटाने की मांग की वरीय संवाददाता,भागलपुर उल्टा पुल के पास जाम की समस्या से निजात पाने के लिए डिक्सन मोड़ से बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट करने की शहर के लोगों ने वकालत की है. शिक्षाविद, अधिवक्ता और समाजसेवी सभी ने एक सुर से कहा कि डिक्सन मोड़ से बस स्टैंड को हटा देना चाहिए. महादेव सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल केडी प्रभात ने कहा कि बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से जरूर हटा देना चाहिए. उन्होंने पटना और मुजफ्फरपुर की चर्चा करते हुए कहा कि वहां भी बस स्टैंड शहर से बाहर है, जिससे शहर के लोगों को काफी राहत मिलती है. बस स्टैंड हटा था, तो काफी मिली राहत 2005 में बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट करने को सही बताते हुए शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि बस स्टैंड के बागबाड़ी जाने से उल्टा पुल के पास जाम की समस्या खत्म हो गयी थी. लोगों को इससे काफी राहत मिली थी. उन्होंने कहा कि बस को शहर के अंदर घुसने ही नहीं देना चाहिए. समाज सेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने भी बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से हटाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि बस स्टैंड को बागबाड़ी शिफ्ट करने से बसों का परिचालन भी समय पर हो जायेगा और उल्टा पुल पर जाम भी नहीं लगेगा. उन्होंने बागबाड़ी में आधारभूत संरचना के विकास की बात की. वर्जन इन सभी का फोटो हो तो लगा लिया जाये बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से बागबाड़ी शिफ्ट करने के बाद शहर के लोग राहत की सांस लेंगे. बस स्टैंड होने की वजह से उल्टा पुल के पास हमेशा जाम लगता है. उल्टा पुल से होते हुए काफी लोग स्टेशन और मोजाहिदपुर की तरफ जाते हैं, उन्हें काफी राहत मिलेगी.- केडी प्रभात, प्राचार्य महादेव सिंह कॉलेज पिछली बार बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से हटाया गया था, तो लोगों को काफी राहत मिली थी. शहर में बस न घुसे. बागबाड़ी के साथ ही नाथनगर और जीरोमाइल में ही बसों को रोक दिया जाये.- राजीवकांत मिश्रा, शिक्षाविदमैंने तो काठमांडू में देखा है कि वहां शहर से लगभग 10 किमी दूर ही बसों को रोक दिया जाता है. इससे शहर के लोगों काफी राहत मिलती है. पटना में भी हार्डिंग पार्क से बस स्टैंड को मीठापुर शिफ्ट किया गया.- प्रकाश चंद्र गुप्ता, समाजसेवी बस स्टैंड को डिक्सन मोड़ से बागबाड़ी शिफ्ट किया जाये, यह स्वागत योग्य कदम होगा. भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाना है, तो शहर से बस स्टैंड को हटाना ही होगा. बस स्टैंड हटने से उल्टा पुल के पास जाम से निजात मिलेगी.- एनुल होदा, समाजसेवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें