29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ राजेंद्र प्रसाद का पुरानी सराय से था गहरा लगाव

डॉ राजेंद्र प्रसाद का पुरानी सराय से था गहरा लगाव फोटो – विद्यासागर – रामपुर पुरानी सराय में चित्रांश परिवार ने पहली बार मनाया डॉ राजेंद्र प्रसाद का 131वां जन्मोत्सव – लाठीचार्ज में नाथनगर के अटल बिहारी लाल व कृष्ण मोहन सहाय ने पीठ पर सही थी लाठियां संवाददाता, भागलपुरनाथनगर रामपुर पुरानी सराय में गुुरुवार […]

डॉ राजेंद्र प्रसाद का पुरानी सराय से था गहरा लगाव फोटो – विद्यासागर – रामपुर पुरानी सराय में चित्रांश परिवार ने पहली बार मनाया डॉ राजेंद्र प्रसाद का 131वां जन्मोत्सव – लाठीचार्ज में नाथनगर के अटल बिहारी लाल व कृष्ण मोहन सहाय ने पीठ पर सही थी लाठियां संवाददाता, भागलपुरनाथनगर रामपुर पुरानी सराय में गुुरुवार को चित्रांश परिवार ने पहली बार देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा‍ॅ राजेंद्र प्रसाद का 131वां जन्मोत्सव मनाया. उनकी तसवीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम बिहारी लाल ने की. वक्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुरानी सराय से उनका गहरा लगाव था. वह यहां तीन-चार बार शादी ब्याह व श्राद्ध कर्म में शरीक होने आये थे. बलराम बिहारी लाल ने बताया कि वह रामानंदी देवी अनाथालय के संस्थापक कैलाश बिहारी लाल के घर आये थे. 1930 के नमक सत्याग्रह आंदोलन में राजेंद्र प्रसाद बिहपुर आये थे. वहां आंदोलन के दौरान हुए लाठीचार्ज में नाथनगर के सपूत अटल बिहारी लाल व कृष्ण मोहन सहाय ने राजेंद्र प्रसाद को बचाने के लिए अपनी पीठ पर लाठियाें की मार सही थी. आज भी इसकी फोटो उनके घर में मौजूद है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की अब हर साल जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया. मौके पर उमेश प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, शुभांकर प्रसाद, विनोद सिन्हा, आलाेक कुमार, महेंद्र कुमार वर्मा, राघवेंद्र किशोर चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें