भागलपुर: बिहपुर थाना क्षेत्र के भोजू टोला (रायपुर) से अपहृत चौथी कक्षा का बालक ब्रजेश का चार माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजन थाने से लेकर आइजी ऑफिस का हर दिन चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नौ साल के ब्रजेश का पता नहीं चल पाया है.
इस अपहरण कांड में जेल में बंद आरोपित प्रीयतम शर्मा की ओर से ब्रजेश के माता-पिता को लगातार लगातार केस उठाने की धमकी दी जा रही है. अपहृत बालक की मां रेखा देवी ने बताया कि 24 जुलाई को प्रीयतम शर्मा ने उनके बेटे का अपहरण कर लिया था.
इस मामले में एक माह बाद पुलिस ने कांड दर्ज किया. इसके बाद आरोपित प्रीयतम शर्मा पकड़ा गया. प्रीयतम के जेल जाने के बाद अलग-अलग मोबाइल नंबरों से रेखा देवी को फोन पर धमकाया जा रहा है. केस उठाने की धमकी जा रही है, अन्यथा अपहृत बालक ब्रजेश की हत्या की चेतावनी अपराधी दे रहे हैं. धमकी के ब्रजेश के माता-पिता काफी भयभीत हैं. ब्रजेश अपने माता-पिता का इकलौता लड़का है.