17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश की पुलिस एक्शन में का पार्ट

नीतीश की पुलिस एक्शन में का पार्ट केस निष्पादन में बेगूसराय और भागलपुर पीछे लंबित केसों की संख्या की बात की जाये तो इसमें सबसे आगे बेगूसराय है जहां 31 अक्तूबर तक 1896 केस लंबित हैं. दूसरे नंबर पर भागलपुर है जहां इसी तारीख तक 1637 मामले लंबित हैं. इस सूची में 1533 केसों के […]

नीतीश की पुलिस एक्शन में का पार्ट केस निष्पादन में बेगूसराय और भागलपुर पीछे लंबित केसों की संख्या की बात की जाये तो इसमें सबसे आगे बेगूसराय है जहां 31 अक्तूबर तक 1896 केस लंबित हैं. दूसरे नंबर पर भागलपुर है जहां इसी तारीख तक 1637 मामले लंबित हैं. इस सूची में 1533 केसों के साथ जमुई तीसरे नंबर पर है. नक्सल और सांप्रदायिक संबंधी मामलों में जमुई सबसे पीछे नक्सल से संबंधित और सांप्रदायिक मामलों के निपटारे में जमुई सबसे पीछे है. जमुई में नक्सल से संबंधित 147 मामले लंबित हैं जबकि इस जिले में लंबित सांप्रदायिक मामलों की संख्या आठ है जो अन्य जिलों से ज्यादा है. भागलपुर में छह सांप्रदायिक मामले लंबित हैं और इस सूची में पिछड़ने वाले जिलों में जमुई के बाद भागलपुर दूसरे नंबर पर है. भागलपुर में नक्सल संबंधी सिर्फ दो मामले लंबित हैं. 31 अक्तूबर तक किस पुलिस जिले में कितने केस हैं लंबितबेगूसराय – 1896भागलपुर – 1637जमुई – 1533खगड़िया – 1046लखीसराय – 745मुंगेर – 566बांका – 543शेखपुरा – 458नवगछिया – 331 नक्सल संबंधी मामले किस जिले में कितने लंबित जमुई – 147मुंगेर – 45बांका – 20 बेगूसराय – 18लखीसराय – 13खगड़िया – 04भागलपुर – 02 सांप्रदायिक मामले किस जिले में कितने लंबित जमुई – 08भागलपुर – 06बांका – 02मुंगेर – 02 खगड़िया – 02 कहां के एसडीपीओ/डीएसपी के पास कितने केस लंबित बेगूसराय सदर एसडीपीओ – 196एसडीपीओ जमुई – 172खगड़िया सदर एसडीपीओ – 141एसडीपीओ गोगरी – 106एसडीपीओ झाझा – 97एसडीपीओ लखीसराय – 94सिटी डीएसपी भागलपुर – 90एसडीपीओ नवगछिया – 66एएसपी मुंगेर – 57एसडीपीओ कहलगांव – 57डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर भागलपुर – 55एसडीपीओ बलिया – 47एसडीपीओ शेखपुरा – 40एसडीपीओ बांका – 30 बॉक्स मैटर … तो सस्पेंड किये जायेंगे थानेदारआइजी बच्चू सिंह मीणा ने कहा है कि वे सभी जिलों में थाना वाइज केस रिव्यू की रिपोर्ट अपने पास मंगवायेंगे. उन्होंने कहा कि जो थाना केस निष्पादन में पीछे रहेगा उस थानेदार को सस्पेंड किया जायेगा. उनका कहना है कि एक्शन लेने से पहले सभी थानेदारों को दो महीने का समय दिया जायेगा. दो महीने बाद थानों में केस की संख्या और लंबित केसों की संख्या के आधार पर एक्शन लिया जायेगा. इससे साफ है कि लापरवाही करने वाले थानेदार अब कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वर्जन, फोटो आइजी की लंबित केसों की संख्या ज्यादा होना अच्छी बात नहीं है. सभी एसपी से कह दिया गया है कि उनके जिले में जिन डीएसपी के पास लंबित केसों की संख्या ज्यादा है उन्हें 15 दिनों में उसकी संख्या कम करने के लिए कहा जाये. इसमें असफल होने पर डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. थानों को दो महीने का समय दिया जायेगा उसके बाद केस के निष्पादन में पिछड़ने वाले थानेदारों के खिलाफ मेरे स्तर से सख्त कार्रवाई होगी. – बच्चू सिंह मीणा, आइजी, भागलपुर जोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें