15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा पर बहाल निगम के इंजीनियर का कार्यकाल पूरा

संविदा पर बहाल निगम के इंजीनियर का कार्यकाल पूरा- एक इंजीनियर के भरोसे चल रहा निगम का इंजीनियरिंग सेल – नगर आयुक्त ने इंजीनियर के लिए डीएम को लिखा पत्र संवाददाता, भागलपुरनगर निगम में पिछले साल नगर विकास विभाग की ओर से एक साल के लिए संविदा पर बहाल दोनों इंजीनियरों का कार्यकाल 30 नवंबर […]

संविदा पर बहाल निगम के इंजीनियर का कार्यकाल पूरा- एक इंजीनियर के भरोसे चल रहा निगम का इंजीनियरिंग सेल – नगर आयुक्त ने इंजीनियर के लिए डीएम को लिखा पत्र संवाददाता, भागलपुरनगर निगम में पिछले साल नगर विकास विभाग की ओर से एक साल के लिए संविदा पर बहाल दोनों इंजीनियरों का कार्यकाल 30 नवंबर को पूरा हो गया है. नगर विकास विभाग से अभी तक दोनों इंजीनियरों के कार्यकाल बढ़ाने का कोई पत्र नहीं आया है न ही कोई सूचना है. संविदा पर बहाल इंजीनियर राहुल कुमार और राकेश कुमार दास निगम की सड़कों व नाला के निर्माण कार्य और इसके स्टीमेट को देखते थे. इससे निर्माण कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा और काम तेजी से चल रहा था. 30 नवंबर को कार्यकाल पूरा होनेे के बाद काम पर असर दिखने लगा है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि इंजीनियरों के कार्यकाल बढ़ाने की सूचना नहीं है. इंजीनियरों के कमी से काम काज प्रभावित होगा. जल्द ही इंजीनियरों की कमी को पूरा कर लिया जायेगा. बहाली के लिए डीएम को अवगत कराया नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को निगम में संविदा पर बहाल इंजीनियरों का कार्य काल पूरा हो गया है. इंजीनियरों को बहाल करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. जल्द ही बहाली प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. एक के भरोसे निगम का इंजीनियरिंग दोनों इंजीनियर का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब निगम के पास एक ही इंजीनियर है. एक इंजीनियर देवेंद्र मोदी रिटायर्ड हो गये हैं. स्थायी इंजीनियरों की बहाली को लेकर सरकार को पत्र लिखा गया है. नगर विकास मंत्री से करेंगे बात मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि वह इंजीनियरों की बहाली को लेकर नगर विकास मंत्री से बात करेंगे. संविदा पर बहाल दोनोें इंजीनियरों का कार्यकाल पूरा होने से दिक्कत हो गयी है. बहाली का काम जल्द हो, इसके लिए नगर विकास मंत्री बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें