18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबाड़ी गोदाम परिसर: अब एसडब्ल्यूसी के गोदाम में भी सेंध

बागबाड़ी गोदाम परिसर: अब एसडब्ल्यूसी के गोदाम में भी सेंधतसवीर: आशुतोषगोदाम परिसर के राज्य खाद्य निगम के गोदाम की सुरक्षा भगवान भरोसेगोदाम सुरक्षा में लगे नि:शक्त गार्ड को तीन माह से नहीं मिला मानदेयकरोड़ों के पीडीएस राशन के रखरखाव से लेकर सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुरबागबाड़ी गोदाम परिसर के तमाम गोदाम की […]

बागबाड़ी गोदाम परिसर: अब एसडब्ल्यूसी के गोदाम में भी सेंधतसवीर: आशुतोषगोदाम परिसर के राज्य खाद्य निगम के गोदाम की सुरक्षा भगवान भरोसेगोदाम सुरक्षा में लगे नि:शक्त गार्ड को तीन माह से नहीं मिला मानदेयकरोड़ों के पीडीएस राशन के रखरखाव से लेकर सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुरबागबाड़ी गोदाम परिसर के तमाम गोदाम की सुरक्षा को एक बार फिर चाेरों ने धता बता दिया है. इस बार राज्य वेयर हाउस (एसडब्लूसी) के एक गोदाम को चोरों ने निशाना बनाया. एसडब्लूसी गोदाम की एक दीवार में छेद कर दिया, मगर चोर उस रास्ते से होकर अंदर नहीं जा सके. इस कारण गोदाम के अंदर रखे अनाज की चोरी का प्रयास विफल हो गया. इस चोरी को लेकर भी पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा है. सिर्फ दीवार की छेद को भर दिया गया. याद रहे कि एसएफसी के एक गोदाम में चोरों ने शटर तोड़कर कई क्विंटल चावल की बोरी गायब कर दी थी. उस समय गोदाम पर तैनात पदाधिकारी-कर्मचारी ने भी माना था कि यहां पर कई बार अनाज की चोरी हो गयी है, लेकिन इस बारे में पुलिस तक कोई शिकायत नहीं भेजी गयी. पूरे मामले को लेकर सिर्फ एसएफसी के पदाधिकारी को संज्ञान दे दिया गया. गोदाम परिसर की सुरक्षा भगवान भरोसेबागबाड़ी गोदाम परिसर के तमाम गोदामों खासकर एसएफसी गोदाम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक के पत्र के बावजूद एक ही सुरक्षा गार्ड पर सारी जिम्मेवारी है. रात के समय सुरक्षा गार्ड के जिम्मे लगभग एक एकड़ का क्षेत्र होता है. विभाग का सुरक्षा गार्ड नि:शक्त है. उसे तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण उनकी आजीविका मुश्किल से चल रही है. पुलिस की नहीं हो रही गोदाम परिसर की मॉनीटरिंग बागबाड़ी गोदाम परिसर की सुरक्षा को लेकर स्थानीय कारिंदे व गार्ड ने भी थाना की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये. उन्होंने बताया कि संबंधित थाना की पुलिस टीम रात के समय परिसर के अंदर के इलाके में नियमित गश्त की जाये, तो चोरों की बेखौफ होनेवाली हलचल पर लगाम लग सकता है. पुलिस द्वारा अवैध रूप से लोगों की धरपकड़ करने से स्वत: चोरी जैसी घटनाएं थम जायेंगी. बागबाड़ी गोदाम परिसर में सुरक्षा मामले में पटना मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है. मुख्यालय के निर्देश आने पर ही समुचित व्यवस्था की जा सकेगी. एसडब्लूसी गोदाम में सेंध की सूचना भी आयी थी. अनिल कुमार, जिला प्रबंधक, एसएफसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें