भागलपुर: हवाई अड्डा के रनवे का कालीकरण का काम तब तक फिर से शुरू नहीं होगा, जब तक कि चहारदिवारी के छेद को बंद नहीं कर लिया जाता है.
छेद बंद करने व क्षतिग्रस्त चहारदिवारी को दुरुस्त करने पर भवन निर्माण विभाग करीब पांच लाख छह हजार तीन सौ रुपये खर्च करेगा.
डीएम ने नागरिक उड्डयन विभाग को प्रपोजल एक सप्ताह पहले भेजा है. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो इस सप्ताह में स्वीकृति मिल जायेगी. इसके बाद टेंडर निकाला जायेगा. हवाई अड्डा के रनवे का कालीकरण का काम बंद हुए आठ दिन बीत चुका है.