टीएमबीयू में बंदी, उत्तरपुस्तिका फाड़ी- पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों का हंगामा जारी- पीजी राजनीतिक विभाग में चल रहे तृतीय सेमेस्टर जांच परीक्षा बाधित किया- 60 छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित, सभी पीजी विभाग को कराया बंद- प्रशासनिक भवन से पदाधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकलने नहीं दिया- चार थाने की पुलिस वज्र वाहन के साथ रही तैनातफोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुर पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं का तीसरे दिन सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में हंगामा जारी रहा. छात्र नेताओं ने हंगामा, पुतला दहन व धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान चार थानों की पुलिस वज्र वाहन के साथ प्रशासनिक भवन परिसर में तैनात थी. आक्रोशित छात्रों ने सुबह 11 बजे से ही विवि प्रशासनिक भवन को घेर रखा था. प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट को बंद कर धरना पर बैठ गये. दूसरी ओर छात्र संगठनों ने सभी पीजी विभाग को भी बंद कराया. पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की जांच परीक्षा भी बाधित कर दी. आधा दर्जन उत्तरपुस्तिका फाड़ दी. इससे लगभग 60 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने से वंचित हो गये. इसे लेकर विभागाध्यक्ष व बंद करा रहे छात्र संगठन नेताओं से कहासुनी भी हो गयी. दूसरे शिक्षकों द्वारा मामला शांत कराया गया. हंगामा को देखते हुए सुबह 10 बजे ही प्रतिकुलपति, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी सहित कर्मचारी विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर चुके थे. बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी था. अंदर विभागीय स्तर पर पदाधिकारी व कर्मचारी काम निबटाने में लगे थे. हालांकि हंगामा कर रहे छात्रों ने भवन में प्रवेश करने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी. आखिरकार उग्र छात्र मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये. दाेपहर दाे बजे तक उग्र छात्र प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर बैठे रहे. विवि के अधिकारी व कर्मचारियों को बाहर नहीं निकलने दिया. छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि विवि प्रशासन वापस नहीं लेता है, तबतक छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा. प्रतिकुलपति व परीक्षा नियंत्रक के आवास का भी घेराव किया जायेगा. इधर, पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए आये छात्रों को प्रशासनिक भवन खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ा. दोपहर दो बजे छात्र संगठन के वापस जाने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विवि प्रशासनिक भवन का मुख्य गेट खोला गया. समस्या को लेकर छात्र -छात्राएं विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर पाये.
BREAKING NEWS
टीएमबीयू में बंदी, उत्तरपुस्तिका फाड़ी
टीएमबीयू में बंदी, उत्तरपुस्तिका फाड़ी- पीजी नामांकन में शुल्क वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों का हंगामा जारी- पीजी राजनीतिक विभाग में चल रहे तृतीय सेमेस्टर जांच परीक्षा बाधित किया- 60 छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित, सभी पीजी विभाग को कराया बंद- प्रशासनिक भवन से पदाधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकलने नहीं दिया- चार थाने की पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement