स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिलाएं हुई पुरस्कृत-कुछ भी कर सकती हूं, पीएफआइ कार्यक्रम के लिए बना स्नेहा क्लबफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुर’कुछ भी कर सकती हूं’ कार्यक्रम के लिए सेवा भागलपुर की ओर से स्नेहा क्लब बनाया गया. इसके तहत महिलाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लीडर बहनों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में पीएफआइ के शेख नौशाद अख्तर, सेवा भागलपुर की अध्यक्ष सावित्री देवी चौरसिया, सेवा-भारत के चेन भाई, सेवा बिहार की अध्यक्ष उजरा बानो, कमरूनिशा बहन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा सिंह शामिल हुईं. कार्यक्रम में अम्बाबाग, महेशपुर, अलीगंज, दामोदरपुर, खुटाहा, नसरतखानी, जहांगीरा आदि क्षेत्रों से स्नेहा क्लब की लीडर बहनों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. डॉ प्रतिभा सिंह ने महिलाओं से संबंधित बीमारी व उसके निदान की जानकारी दी. महेशपुर की सुरभि, मस्दी की वंदना, जहांगीरा की शिवानी, जगदीशपुर की आरती, अलीगंज की खुशबू, रामपुर की कोमल, माछीपुर की खुशबू, गोराडीह की शिवानी, मड़वास्थान की माला, कौआकोली की प्राची, ख्वाजानगर की सितारा, अम्बाबाग की स्नेहलता, रामतुल्लापुर की ज्योति और खुटाहा की सोनी को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर जिला समन्वयक सुधा गुप्ता, पूनम केशरी, निर्मला, निराली, बबीता, काजल, श्यामा, नीलम, अनिता, प्रियम्बदा, रणवीर, डॉ सुरेंद्र आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिलाएं हुई पुरस्कृत
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिलाएं हुई पुरस्कृत-कुछ भी कर सकती हूं, पीएफआइ कार्यक्रम के लिए बना स्नेहा क्लबफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुर’कुछ भी कर सकती हूं’ कार्यक्रम के लिए सेवा भागलपुर की ओर से स्नेहा क्लब बनाया गया. इसके तहत महिलाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लीडर बहनों को पुरस्कृत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement