18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बसाने का सराहनीय पहल है प्रॉपर्टी फेयर

घर बसाने का सराहनीय पहल है प्रॉपर्टी फेयरड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर शुरू-प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी फेयर के पहले दिन ही उमड़े हजारों ग्राहक -अपनी घर की चाह लिये पहुंचे ग्राहकों ने जाना, किस कंपनी के तहत होगा सस्ता व अच्छा घर-प्रभात खबर के प्रॉपर्टी फेयर के उद्घाटन में अतिथियों ने खूब की […]

घर बसाने का सराहनीय पहल है प्रॉपर्टी फेयरड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर शुरू-प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी फेयर के पहले दिन ही उमड़े हजारों ग्राहक -अपनी घर की चाह लिये पहुंचे ग्राहकों ने जाना, किस कंपनी के तहत होगा सस्ता व अच्छा घर-प्रभात खबर के प्रॉपर्टी फेयर के उद्घाटन में अतिथियों ने खूब की सराहना फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर की ओर से शनिवार को होटल चिन्मय इन्न में भव्य तरीके से ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर का शुभारंभ हुआ. प्रॉपर्टी फेयर अतिथियों को खूब भाया. उदघाटन के दौरान अतिथियों ने कहा, यहां पर प्रभात खबर ने पहली बार पिछले वर्ष इस तरह का फेयर लगाया था. इसमें एक ही छत के नीचे इतनी रियल एस्टेट कंपनी और विभिन्न प्रांतों के बिल्डरों ने हिस्सा लिया. ग्राहकों को मनचाहा घर के लिए जानकारी लेने में कोई दिक्कत नहीं आयी. सबने एक स्वर में यही कहा कि प्रभात खबर की ओर से हरेक वर्ग के लोगों केे लिए घर बसाने की यह सराहनीय पहल है. इससे पहले प्रॉपर्टी फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक अजीत शर्मा, विशिष्ट अतिथि मेयर दीपक भुवानियां, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ, जैन सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने संयुक्त रूप से किया. भागलपुर में और चमकेगा रियल एस्टेट का व्यवसाय सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि प्रॉपर्टी फेयर ने लोगों को अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दिया है. भागलपुर में दूसरी बार इस तरह का आयोजन किया गया है. जिस तरह की भीड़ इस फेयर में लग रही है, इससे आशा बंधती है कि आने वाले समय में भागलपुर में रियल एस्टेट व्यवसाय चमकेगा. जितने मॉल व अपार्टमेंट बन रहे हैं, उसमें यहां की जनता ठगा नहीं जाये, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही लोगों को अपने घर के लिए जानकारी लेने में दिक्कत नहीं हो, इसकी भी विशेष सुविधा है.सफलता देख दूसरी बार लगाया गया फेयर अपार सफलता को देखते हुए भागलपुर में दूसरी बार सस्ते में सुविधाजनक आशियाना उपलब्ध कराने के लिए प्रभात खबर की ओर से इस तरह का मेला लगाया गया. इसमें निर्धारित समय से ही आशियाना की चाह लिये ग्राहकों का आना शुरू हो गया था जो रात आठ बजे तक चलता रहा. यहां पर शहरी क्षेत्र में बसने की चाह रखने वाले हों या शहर से हट कर अपनी सोसाइटी बसा कर या अन्य महानगरों में घर की चाह रखनेवाले हों, सभी लोगों को यह मेला अच्छा लगा. चूंकि यहां पर देश के महानगरों व प्रांतों में बसने की चाह पूरी करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी आयी थी. इस मेला में आने पर लोगों को ठगने भय कम होने और घर की निश्चितता को लेकर सुकून दिखा. इसमें न सिर्फ देश के नामचीन बिल्डरों ने ग्राहकों के मुताबिक आशियाना की जानकारी दी. साथ प्रॉपर्टी व रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गजों ने प्रॉपर्टी के क्षेत्र में फायदेमंद निवेश की जानकारी दी.प्रॉपर्टी फेयर का आखिरी दिन आज सबका अपना एक आशियाना हो, इसी चाह के साथ प्रभात खबर की ओर से शुरू हुए प्रॉपर्टी फेयर का समापन रविवार को होगा. फेयर के प्रति लोगों काफी रुझान दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें