23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य संरक्षा अधिकारी की टीम ने संरक्षा ऑडिट के दौरान पकड़ी कई खामियां

मुख्य संरक्षा अधिकारी की टीम ने संरक्षा ऑडिट के दौरान पकड़ी कई खामियांफोटो : मनोज -रेलवे अधिकारियों को खामियों को सुधारने का निर्देश व रेलवे की सुरक्षा नियमों की दी जानकारी – रेल कर्मियों में हड़कंप, कोलकाता से आयी संरक्षा टीम को सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर ने किया को-ऑर्डिनेट संवाददाता, भागलपुरसंरक्षित गाड़ी परिचालन को लेकर […]

मुख्य संरक्षा अधिकारी की टीम ने संरक्षा ऑडिट के दौरान पकड़ी कई खामियांफोटो : मनोज -रेलवे अधिकारियों को खामियों को सुधारने का निर्देश व रेलवे की सुरक्षा नियमों की दी जानकारी – रेल कर्मियों में हड़कंप, कोलकाता से आयी संरक्षा टीम को सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर ने किया को-ऑर्डिनेट संवाददाता, भागलपुरसंरक्षित गाड़ी परिचालन को लेकर इस्टर्न रेलवे, कोलकाता के मुख्य संरक्षा अधिकारी(सीएसओ) गौतम बनर्जी ने शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन सहित मंदारहिल रेलखंड के टेकानी स्टेशन का संरक्षा ऑडिट किया. उनके साथ जोनल और मालदा रेल मंडल के कई रेलवे अधिकारी थे. संरक्षा ऑडिट से रेल कर्मियों में हड़कंप मचा था. सेफ्टी ऑडिट टीम हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस से भागलपुर स्टेशन पहुंची. टीम में शामिल अधिकारियों ने सर्वप्रथम रेल परिचालन पंजी, पैनल रिपोर्ट, गेट फाटक रिपोर्ट की सघन जांच की. संरक्षित गाड़ी परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने सख्त आदेश दिया है. रेलवे बोर्ड के आदेश पर जोनल के अधिकारी भी ट्रेनों के संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस्टर्न रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री बनर्जी की टीम भागलपुर रेलवे स्टेशन के तहत आने वाले दायरे में यह जांच ने का काम किया कि आखिर ट्रेन हादसे क्यों होते है. टीम वैसे स्थानों पर गयी और स्थिति का जायजा ली, जहां ट्रेन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उनकी टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के इस्ट व वेस्ट पैनल, रेल सिगनल, प्वाइंट सहित टेकानी स्टेशन के लेबल क्रॉसिंग गेट, 10 नंबर का टीएनसीटी, नौ नंबर का इंजीनियरिंग गेट, पिट लाइन, रनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया. मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री बनर्जी की टीम को मालदा डिवीजन से आये सीनियर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर (एसडीएसओ) राजेश कुमार ने को-ऑर्डिनेट किया. सेफ्टी अधिकारियों की टीम वेस्ट पैनल गयी और सेफ्टी से संबंधित सारे कागजात की पड़ताल की, इसके बाद इस्ट केबिन गये. सेफ्टी अधिकारियों की टीम ने पीट लाइन, इलेक्ट्रिक सस्टिम सहित रेलवे ट्रेक, कोचिंग काॅप्लेक्स, लोको, लोको रनिंग रूम व अन्य जगहों की बारिकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई खामियां पकड़ी और उसे सुधारने का निर्देश दिया. सेफ्टी अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर सहित स्थानीय रेलवे अधिकारियों को रेलवे की सुरक्षा नियमों की जानकारी दी. भागलपुर-टेकानी के बीच सेफ्टी ऑडिट की. टीम ने 10 नंबर टीएनसीटी व नौ नंबर इंजीनियरिंग गेट का निरीक्षण किया. रेल कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा की. मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री बनर्जी की टीम में जोनल रेलवे से आये चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर एसके साहा, सीएसइ गौतम सरकार, सीइएलइ आरबी सिंह, सीटीइ पीएस सिन्हा व अन्य सेफ्टी अधिकारी शामिल थे. टीम को को-ऑर्डिनेट करने वालों में सीनियर डीएसओ राजेश कुमार सहित एरिया मैनेजर आलोक कुमार, स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड मास्टर डीसी झा व अन्य स्थानीय रेलवे अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें