फ्लैग : मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में दिया आदेश अंचलों में दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी पर लगे लगाम – अलग-अलग विभागों के प्रधान सचिव ने दिया दिशा निर्देश – विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करें – विशेष टीम मनरेगा के काम की करेगी निगरानीवरीय संवाददाता, भागलपुर सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस से जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख की समीक्षा बैठक की. इसमें अलग-अलग विभागों के प्रधान सचिवों ने अपने विभागीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. सरकार के गठन के बाद पहली बार मुख्यालय व जिला के पदाधिकारियों के बीच योजनाओं की स्थिति पर विचार किया गया. बैठक के दौरान अंचलों में दाखिल-खारिज के नाम पर चल रही घूसखोरी पर तत्काल लगाम लगाने का आदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी को अंचल पर विशेष निगाह रखने के लिए कहा. बैठक में चर्चा की गयी कि अंचल में दाखिल-खारिज के नाम पर आवेदक को बेवजह परेशान किया जाता है. इस तरह के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी की गयी है. जिला प्रशासन अंचलों में दाखिल-खारिज की कार्रवाई को पारदर्शी बनाने की व्यवस्था करें. मनरेगा के कार्यों को लेकर भी पहले की तरह नियमित जांच करने का निर्देश दिया. जांच के लिए जिला स्तर पर टीम का गठन किया जाये. इस अवसर पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्यामल किशोर पाठक, जिला योजना पदाधिकारी कृष्णदेव राम, डीसीएलआर सुबीर रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. समय पर स्कूल आयें शिक्षक, मध्याह्न भोजन भी नहीं अटके शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि स्कूल में शिक्षक समय पर आयें. स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जाये और नवनिर्मित प्राथमिक विद्यालय का निर्माण व अतिरिक्त क्लास रूम की व्यवस्था की जाये. खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत मध्याह्न भोजन को किसी भी सूरत में बंद नहीं किया जाये. इसके लिए जिला स्तर पर जिम्मेवारी तय हो. विशेष टीम करेगी मनरेगा के कामों की जांच ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि मनरेगा के लक्ष्य के अनुरूप काम किया जाये और मुख्यमंत्री जीर्णोद्धार योजना के क्रियान्वयन पर बल दें. प्रत्येक पंचायत में दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होगा. मनरेगा जांच के लिए विशेष टीम नियमित तौर पर योजना स्थल का निरीक्षण करें. अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति पर दें ध्यान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति समय पर हो, जिससे आनेवाले मरीजों को इलाज मिल सके. मातृत्व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आशा व एएनएम का सहयोग लिया जाये. आशा वर्करों के मानदेय के भुगतान में तेजी लायी जायेगी और जननी सुविधा योजना के बैकलॉग को जल्द पूरा किया जायेगा. इसके अलावा परिवार नियोजन और स्वास्थ्य बीमा पर भी चर्चा की गयी. शहरी क्षेत्र में स्वच्छता पर रहेगा जाेरनगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता पर जाेर दिया जाये और इसके लिए अभियान चलेगा. बस स्टैंड में मूलभूत नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था की जाये. उन्होंने शहरी निकाय को सरकारी कार्यालय बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके लिए विभाग के पास पर्याप्त फंड है.
BREAKING NEWS
फ्लैग : मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में दिया आदेश
फ्लैग : मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस में दिया आदेश अंचलों में दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी पर लगे लगाम – अलग-अलग विभागों के प्रधान सचिव ने दिया दिशा निर्देश – विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा करें – विशेष टीम मनरेगा के काम की करेगी निगरानीवरीय संवाददाता, भागलपुर सरकार के मुख्य सचिव अंजनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement