डीएसपी पर नवगछिया कोर्ट में मुकदमा दायर डीएसपी-विधायक विवाद का मामलादो जदयू कार्यकर्ताओं ने डीएसपी व पांच पुलिसकर्मियों पर दायर किया मुकदमाप्रतिनिधि, नवगछिया गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व भागलपुर के डीएसपी मुख्यालय रामकृष्ण गुप्ता के बीच के विवाद के मामले में गुरुवार को दो जदयू कार्यकर्ताओं ने डीएसपी और पांच आज्ञात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. डीएसपी ने ही गंगा में फेंक देने की कही थी बातजदयू कार्यकर्ता विकास कुमार ने कहा है कि वे लोग विधायक के बुलावे पर मुन्ना मंडल के बोलेरो से भागलपुर गये थे. वहां से नाटक मंचन के लिए पैसे लेकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान वे लोग जाम में फंस गये. जाह्नवी चौक से 50 गज की दूरी पर विक्रमशिला सेतु पर ही करीब डेढ़ बजे रात में नवगछिया की ओर से डीएसपी आये. वह बिना वर्दी के थे. आते ही उन्होंने मुन्ना मंडल को गाली गलौज करते हुए कहा कि गाड़ी पीछे करो, मुझे भागलपुर जाना है. पीछे करने में बोलेरो ट्रक से टकरा गया, जिससे उसका बंपर टूट गया. टूटे बंम्पर को उठाने के लिए जैसे ही मुन्ना मंडल व अन्य लोग आगे बढ़े डीएसपी (मुख्यालय) अपने अंगरक्षक व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर मारपीट व गाली गलौज करने लगे. हमलोगों ने कहा कि हमलोग चोर नहीं है, हमलोग विधायक के घर से वापस अपने घर लौट रहे हैं. इस पर डीएसपी विधायक को गाली-गलौज करने लगे और गंगा में फेंक देने की बात कहने लगे. इसके बाद उन्होंने फोन कर बरारी थाना से और पुलिस कर्मियों को बुला लिया और रायफल के कुंदे से उन लोगों की पिटाई करने लगे. इस दौरान डीएसपी व पुलिस कर्मियों ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. पुलिस कर्मी सभी को पुल से फेंकने का भी प्रयास कर रहे थे, लेकिन जाम में फंसे लोगों के विरोध करने पर वे ऐसा नहीं कर पाये. विलास राम का कहना है कि इसके बाद उन लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना विधायक जी को भी फोन से दी. इसके बाद वे पुलिस के वरीय पदाधिकारी के पास भी गये, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. 30 हजार रुपये छीन लेने का लगाया आरोपगोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव के ही राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने भी इसी तरह की घटना का जिक्र करते हुए डीएसपी (मुख्यालय) पर व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दायर किया है. राघवेंद्र ने 30 हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है. मुन्ना का कहना है कि उसे रात भर हिरासत में रखा गया और चार बजे सुबह उसे बरारी थाने के हाजत में फर्श पर बिठा दिया गया. कहा कि ठंडा है यह इसी तरह मर जायेगा. जब इस बात की जानकारी विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को मिली, तो वे थाने आये और बांड पर उन्हें मुक्त कराया.
BREAKING NEWS
डीएसपी पर नवगछिया कोर्ट में मुकदमा दायर
डीएसपी पर नवगछिया कोर्ट में मुकदमा दायर डीएसपी-विधायक विवाद का मामलादो जदयू कार्यकर्ताओं ने डीएसपी व पांच पुलिसकर्मियों पर दायर किया मुकदमाप्रतिनिधि, नवगछिया गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व भागलपुर के डीएसपी मुख्यालय रामकृष्ण गुप्ता के बीच के विवाद के मामले में गुरुवार को दो जदयू कार्यकर्ताओं ने डीएसपी और पांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement