Advertisement
गलती विद्युत बोर्ड की खामियाजा झेल रही एनटीपीसी
कहलगांव: एनटीपीसी, कहलगांव के जीएम टी गोपाल कृष्णा ने कहा कि बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की लाइन का मेंटनेंस बहुत ही खराब है. इसके सारे उपकरण भी पुराने हैं. इस कारण इसकी लाइन में बराबर फॉल्ट आता है, जिससे एनटीपीसी के आंतरिक उपकरणों को बार-बार झटका सहना पड़ता है. बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की लापरवाही […]
कहलगांव: एनटीपीसी, कहलगांव के जीएम टी गोपाल कृष्णा ने कहा कि बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की लाइन का मेंटनेंस बहुत ही खराब है. इसके सारे उपकरण भी पुराने हैं. इस कारण इसकी लाइन में बराबर फॉल्ट आता है, जिससे एनटीपीसी के आंतरिक उपकरणों को बार-बार झटका सहना पड़ता है. बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की लापरवाही का खामियाजा एनटीपीसी को झेलना पड़ रहा है. बार-बार नॉर्मल करंट, फाॅल्ट करंट में तब्दील हो जाता है. इसमें उपकरणों पर लोड सौ गुना तक बढ़ जाता है. इससे हमेशा उपकरणों के खराब होने का खतरा बना रहता है.
आधुनिक लाइन सुरक्षा मशीन जरूरी. जीएम टी गोपाल कृष्णा ने कहा कि लाइन लाइन की सुरक्षा के लिए आधुनिक सुरक्षा मशीन न्यूमिरिकल प्रोटेक्सन रिले होती है. इसकी सहायता से लाइन में फॉल्ट लोकेशन, फेज एवं समय की सटीक जानकारी मिलती है. ऐसा सिस्टम राज्य विद्युत बोर्ड के पास भी होना चाहिए. साथ ही सही तरीके से ब्रेकर तथा सीटी आदि का मेंटनेंस हो. हालांकि कहलगांव ग्रिड में ऐसा एक सिस्टम लगाया गया है, लेकिन ट्रांसमिशन लाइन और ग्रिड के सारे उपकरण पुराने होने के कारण लाइन में बार-बार फॉल्ट आता है. इसमें एनटीपीसी की ओर से कोई गलती नहीं होती है.
देश के बड़े भाग में हो सकता है ब्लैक आउट. श्री गोपाल कृष्णा ने बताया कि बार-बार फॉल्ट के कारण भी मजबूत सिस्टम होने पर रिले खराब नहीं होता. लेकिन, यदि कभी रिले फेल हो गया, तो बड़ा खतरा हो सकता है. देश के बड़े भाग में ब्लैकआउट भी हो सकता है.
कम डिमांड के कारण कम उत्पादन. एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता 2340 मेगावाट है, लेकिन मांग नहीं रहने के कारण अभी सालाना औसतन 74 प्रतिशत उत्पादन ही हो रहा है, जबकि उत्पादन क्षमता सौ फीसदी है.श्री गोपालकृष्णा ने कहा कि यहां कोयला है, मशीन है, इंजीनियर हैं, लेकिन मांग नहीं रहने के कारण पूरा उत्पादन नहीं कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement