भागलपुर: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की रविवार को आयोजित परीक्षा में मुसलिम डिग्री कॉलेज से दूसरी पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ाया. उसने अपने अंगूठे पर लेमिनेशन करा रखा था. असली परीक्षार्थी के अंगूठा के निशान से फर्जी परीक्षार्थी के अंगूठे का निशान नहीं मिलने पर मामले का खुलासा हुआ. फर्जी परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक ने पकड़ कर विवि थाना के हवाले कर दिया. पकड़ा गया युवक अश्विनी कुमार कटहरा गांव सुल्तानगंज का रहने वाला है. वह अपने दोस्त उमेश कुमार के लिए एसएससी की परीक्षा दे रहा था.
मुसलिम कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने बताया कि दूसरी पाली में परीक्षा चल रही थी. इस दौरान परीक्षार्थियों का सरकारी कागजात पर अंगूठा का निशान लिया जा रहा था. तभी अश्विनी कुमार ने अपने दोस्त उमेश कुमार के नाम पर अंगूठा से निशान दिया. जब शिक्षक पूर्व के निशान व वर्तमान निशान का मिलान किया, तो निशान मैच नहीं हुआ. लिहाजा परीक्षा केंद्र पर मौजूद दंडाधिकारी ने परीक्षार्थी से कड़ी पूछताछ की. जिसमें मामला का पता चल पाया. परीक्षार्थी ने बताया कि वह अपने दोस्त उमेश कुमार के नाम परीक्षा दे रहा था. अंगूठा में लैमलेशन करा रखा था. घटना की सूचना विवि थाना को दी गयी. मौके पर पहुंच कर विवि थाना की पुलिस परीक्षार्थी को न्यायिक हिरासत में ले लिया.