भागलपुर: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आलू सप्लाई पर रोक से आलू के भाव में एक बार फिर उबाल आ गया है. स्थानीय आलू का स्टॉक समाप्त होता जा रहा है. अभी भारी मात्र में नया आलू आने में डेढ़ माह से अधिक समय लगेंगे. ऐसे में आलू के भाव में और उबाल आ सकता है. प्याज का भाव थोड़ा घटने के बाद स्थिर रहने से और कीमत घटने की संभावना है. चूंकि प्याज की नयी फसल शीघ्र ही तैयार होने वाली है.
आलू व प्याज के थोक व्यवसायी गुड्डू ने बताया कि चार दिनों के अंदर आलू के भाव अचानक बढ़ गये हैं. जो आलू पहले 14 सौ रुपये क्विंटल बिक रहे थे, वहीं अब 18 सौ रुपये क्विंटल मिलने लगे हैं. इसका कारण है पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू सप्लाइ पर रोक लगा दी है.
थोड़ा-बहुत चोरी-छिपे आ रहा है. स्थानीय आलू के भरोसे अब पूरा बाजार है. यदि पश्चिम बंगाल सरकार फिर से आलू सप्लाइ से प्रतिबंध हटा दे तो फिर आलू 18-20 रुपये किलो हो सकता है या नया आलू आने के बाद ही कीमत घटेगा. प्याज अभी नासिक और बेंगलूरू से आ रहा है. अभी प्याज का भाव स्थिर है. थोक में 3000 से 5500 रुपये कीमत है. खुदरा सब्जी विक्रेता पिंटू ने बताया कि आलू चार दिन पहले 24 रुपये हो गये. प्याज 40-45 से 60-65 रुपये किलो बिक रहे हैं.