18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़फोड़, हंगामा, लाठीचार्ज

तोड़फोड़, हंगामा, लाठीचार्जट्रक से बाइक चकनाचूर, सवार बचाफोटो – सुरेंद्र घुरन पीर बाबा-कचहरी रोड में सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर- बाइक चकनाचूर, सवार छात्र सड़क किनारे फेंकाया – आक्रोशित लोगों ने तीन ट्रकों में की तोड़फोड़ – मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति नियंत्रण के लिए करना पड़ा लाठीचार्जटाइम लाइन 8.30 बजे […]

तोड़फोड़, हंगामा, लाठीचार्जट्रक से बाइक चकनाचूर, सवार बचाफोटो – सुरेंद्र घुरन पीर बाबा-कचहरी रोड में सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर- बाइक चकनाचूर, सवार छात्र सड़क किनारे फेंकाया – आक्रोशित लोगों ने तीन ट्रकों में की तोड़फोड़ – मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति नियंत्रण के लिए करना पड़ा लाठीचार्जटाइम लाइन 8.30 बजे : ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर 8.40 बजे : मौके पर पहुंची तिलकामांझी गश्ती दल पुलिस8.45 बजे : आक्रोशित लोगों ने तीन ट्रकों को किया क्षतिग्रस्त 9.00 बजे : तिलकामांझी थानाध्यक्ष, आदमपुर थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे 9.30 बजे : पुलिस ने आक्रोशित लोगों पर किया लाठीचार्ज 9.45 : सड़क से हटाया क्षतिग्रस्त ट्रक व मोटरसाइकिल संवाददाता, भागलपुर घुरन पीर बाबा-कचहरी रोड में शाम करीब साढ़े आठ बजे डिक्सन मोड़ मालगोदाम से आ रहे सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार छात्र मनीष को ठोकर मार दी. घटना में मनीष बाइक से दूर सड़क पर फेंका गया. उसकी बाइक ट्रक के नीचे घिसटती चली गयी. घटना की सूचना पाकर छात्र के परिजन व आसपास के उसके साथी घटनास्थल पर जुट गये और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी वे नहीं माने. मामला बिगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया और हंगामा कर रहे युवाओं को मनाली चौक तक खदेड़ दिया. लाठीचार्ज होते ही अफरा तफरी मच गयी. ट्रक चालक मौके से फरारघटना में मनीष के हाथ में चोट लगी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मनीष को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया. मनीष तिलकामांझी जवारीपुर का रहनेवाला है. वह बीमार नानी व मामी की दवा लेकर घंटाघर से अपने घर लौट रहा था. घटना के वक्‍त सड़क पर चल रहे राहगीरों के हंगामा के बाद ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी और मौके से फरार हो गया. इसी बीच ठोकर मारनेवाले ट्रक के पीछे आ रहे ट्रक ने घटनावाले ट्रक में ठोकर मार दी, जिससे ट्रक का सीमेंट गाड़ी से नीचे बिखर गया.पुलिस की एक न सुनीघटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिलकामांझी गश्ती पुलिस दल को हंगामा कर रहे लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनायी और घटना में शामिल ट्रक सहित उस सड़क पर चले आ रहे तीन ट्रक में जम कर तोड़फोड़ की. हालांकि पुलिस आक्रोशित युवाओं को तोड़फोड़ करने से मना करती रही, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. तिलकामांझी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने भी हंगामा कर रहे युवाओं को समझाने की कोशिश की. इसी बीच आदमपुर थानाध्यक्ष, कोतवाली इंस्पेक्टर, इशाकचक थानाध्यक्ष, विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर सहित अन्य थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोग तिलकामांझी थानाध्यक्ष से उलझ गये. इस पर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया.लगभग एक घंटे के बाद इस रूट पर आवागमन चालू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें