23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो इंट्री में शहर में कैसे घुस जाता है ट्रक

नो इंट्री में शहर में कैसे घुस जाता है ट्रक लोगों ने कहा, 48 में घंटे हुआ दूसरा सड़क हादसा, प्रशासन बना है मूकदर्शकपैसे लेकर नो इंट्री में ट्रक को करवाया जाता है प्रवेश मनीष सबौर कॉलेज में पार्ट वन में करता है पढ़ाईसंवाददाताभागलपुर : घुरनपीरबाबा कचहरी रोड में सड़क हादसे में एक छात्र बाल-बाल […]

नो इंट्री में शहर में कैसे घुस जाता है ट्रक लोगों ने कहा, 48 में घंटे हुआ दूसरा सड़क हादसा, प्रशासन बना है मूकदर्शकपैसे लेकर नो इंट्री में ट्रक को करवाया जाता है प्रवेश मनीष सबौर कॉलेज में पार्ट वन में करता है पढ़ाईसंवाददाताभागलपुर : घुरनपीरबाबा कचहरी रोड में सड़क हादसे में एक छात्र बाल-बाल बचा. छात्र मनीष कुमार घंटाघर से दवा लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर जवारीपुर लौट रहा था. तभी मालगोदाम से सीमेंट से लदे ट्रक ने सीजीएम कोर्ट के निकट ठोकर मार दी. हंगामा कर रहे लोगों ने लगाये कई आरोप घटनास्थल पर हो हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर कई आरोप लगाये. लोगों का कहना था कि नो इंट्री का समय जब नौ बजे रात्रि है तो साढ़े आठ बजे ट्रक शहर के अंदर कैसे आया. आखिर रोज रोज सड़क दुर्घटना में लोग मारे जा रहे हैं. इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. लोगों का आरोप था कि पुलिस पैसा लेकर नो इंट्री में ट्रक को प्रवेश कराती है.पुलिस के समझाने का नहीं पड़ रहा था असरघटनास्थल पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों से बार बार संयम बरतने की अपील कर रही थी, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस का कहना था कि नो इंट्री में ट्रक कैसे घुसा इसकी जांच की जायेगी. प्रशासन आप को भरोसा दिलाती है कि बीमा का पैसा घायल छात्र को दिलवाया जायेगा और ट्रक चालक पर केस होगा. पुलिस ने बताया कि दो दिन से छठ के कारण शहर में ट्रकों का जाम लगा था. इसलिए आज जल्दी गाड़ी को छोड़ा गया होगा. घटनास्थल पर हंगामा कर रहे युवक पुलिस से इंसाफ करने की बात कर रहे थे. वे कह रहे थे कि यदि अभी मेरा भाई मर जाता तो क्या होता. इसका इंसाफ कीजिए. क्या करती है यहां प्रशासनघटना स्थल पर आते जाते लोग कह रहे थे कि शहर में मात्र 48 घंटे में ट्रक से दूसरा हादसा हुआ. अभी अलीगंज गंगटी में उर्दू बाजार के छात्र संजय मंडल मौत हो गयी थी. और फिर से यह हादसा हो गया. आखिर यहां की प्रशासन क्या करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें