भगवान भास्कर को नमन, शांतिपूर्वक छठ संपन्न-जिले के लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य-तालाब, जलाशय व गंगा के विभिन्न घाटों पर जुटे लाखों व्रती फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दें, तो छठ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लाखों व्रतियों ने तालाब, जलाशय व गंगा के विभिन्न घाटों पर मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य व बुधवार को उदीयमान सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य दिया. सभी स्थानों पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व प्रशासन ने सहयोग किया. छठ माता के गीतों से माहौल हुआ भक्तिमयमंगलवार को दिन भर और बुधवार को पारण समाप्त होने तक छठ माता के गीत बजते रहे. खासकर शारदा सिन्हा के गीतों की गूंज हरेक गलियों व चौराहों पर सुनाई दे रही थी. इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. अस्थायी तालाब बना कर दिया अर्घ्य भागलपुर शहर के विभिन्न मोहल्ले में सामूहिक प्रयास से अस्थायी तालाब बना कर भी छठ पूजा की गयी. कहीं-कहीं तो अपने घर की छत पर भी टब में गंगा जल भर कर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. बूढ़ानाथ मंदिर समीप बम काली स्थान के पास अस्थायी गड्ढा बनाया गया था, तो सिकंदरपुर पानी टंकी के समीप अस्थायी तालाब. व्रतियों के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों स्टेशन चौक, कोतवाली चौक, सराय, मंदरोजा चौक आदि को भव्य ढंग से सजाया गया. सामाजिक संगठनों ने किया सहयोगसामाजिक संगठनों नेशनल स्टूडेंट क्लब, उपकार क्लब, आदमपुर छठ पूजा समिति, नवज्योति युवा समिति आदि ने श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने के लिए किला घाट, गोलाघाट, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ, मानिक सरकार, आदमपुर, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, मुसहरी घाट, लंच घाट, बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि पर कच्चे दूध, अगरबत्ती, माचिस, प्राथमिक चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था की थी. बुधवार को व्रतियों के पारण के लिए दही, पेड़ा, शरबत उपलब्ध कराये गये थे. स्टेशन चौक एवं बूढ़ानाथ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. बूढ़ानाथ घाट पर भव्य गंगा महाआरतीनेशनल स्टूडेंट क्लब की ओर से व महाआरती सेवा संघ की मदद से बूढ़ानाथ घाट पर रंगोली सजायी गयी थी. मंगलवार को छठ पूजा के बाद मेयर दीपक भुवानिया, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, पार्षद संजय सिन्हा, पूर्व पार्षद दीपक घोष, समाजसेवी प्रकाशचंद्र गुप्ता, अध्यक्ष अभय घोष ने संयुक्त रूप से गंगा महाआरती की. बूढ़ानाथ घाट पर स्थापित सूर्य की प्रतिमा का पूजन पंडित रमेश चंद्र ने विधि-विधान से कराया. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया. बुधवार को छठ पूजा के बाद व्रतियों को पारण के लिए पेड़ा, दही व शरबत का वितरण किया गया. आम श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद बांटा गया. इसी दौरान प्रतिमा का विसर्जन नाव पर ले जा कर गंगा की दूसरी धार में कर दिया गया. श्रद्धालुओं के बीच दही-चूड़ा प्रसाद का वितरण किया गया. बूढ़ानाथ घाट पर क्लब के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सिन्हा, सचिव मनोज गुप्ता, पप्पू शुक्ला, कोषाध्यक्ष राजेश टंडन, महासचिव प्रवीण कुमार, विनय सिन्हा, पिंकु साह, रंजीत साह, अभिषेक कुमार, मोहित सिंह, जयंत मजूमदार, सागर घोष, सुनील साह आदि का विशेष योगदान रहा. बच्चों ने उठाया मेला का मजाबूढ़ानाथ घाट स्थित पार्क में मेला का आयोजन किया गया था. इसमें झूले व अन्य मनोरंजन के सामान उपलब्ध थे. बच्चों ने इसका जम कर मजा उठाया. किलाघाट के अजय कुमार ने बताया कि खासकर बूढ़ानाथ घाट की व्यवस्था अन्य वर्षों से अधिक अच्छी थी. वहीं सखीचंद घाट मोहल्ले के बमबम ठाकुर ने बताया कि क्लब की ओर से अच्छी व्यवस्था की गयी थी. गोताखोर व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था व्रतियों को दलदली व गंगा में डूबने से बचाने के लिए एसडीआरएफ के हरेक घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर तैनात थे. बूढ़ानाथ घाट समेत अन्य घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. इसमें पुरुष पुलिस कर्मी के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मी भी भारी संख्या में मौजूद थी. डाला रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीटबरारी पुल घाट पर छठ में डाला रखने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. कुछ देर तक अन्य श्रद्धालु दोनों को समझाते रहे, लेकिन नहीं माने. तब पुलिस बल को सख्ती अपनानी पड़ी. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. इसी प्रकार बूढ़ानाथ घाट पर भी मारपीट की घटना हुई. सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से मामले को सुलझा लिया गया.
BREAKING NEWS
भगवान भास्कर को नमन, शांतिपूर्वक छठ संपन्न
भगवान भास्कर को नमन, शांतिपूर्वक छठ संपन्न-जिले के लाखों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य-तालाब, जलाशय व गंगा के विभिन्न घाटों पर जुटे लाखों व्रती फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. छिट-पुट घटनाओं को छोड़ दें, तो छठ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लाखों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement