चंपानदी और नरगा लालूचक घाट तैयार- आज जुटेंगे हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ – चंपानदी घाट पर किया खरना पूजा संवाददाताभागलपुर : नाथनगर के चंपानदी घाट और नरगा लालूचक घाट छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार हो गया है. सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, सचिव देवाशीष बनर्जी आदि लोगों ने बताया कि नगर निगम की ओर इस क्षेत्र के सभी घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था की गयी है. किसी भी घाट में दलदल नहीं है. डैम से पानी आने पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि छठ व्रती व श्रद्धालुओं के लिए जवाहर टॉकिज से घाट तक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, दूध व बर्त्तन व खोया पाया कैंप लगाया गया है. यहां पानी के बीच छठ मां की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. नरगा लालूचक घाटनरगा लालूचक घाट की व्यवस्था में लगे अजय यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्रीकृष्णा युवा क्लब की ओर से सीटीएस से घाट तक रोशनी बत्ती की व्यवस्था की गयी है. नरगा मोड़ पर छठ मैया की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके लिए भव्य पंडाल तैयार हो चुका है. क्लब के सदस्य द्वारा घाट से लेकर सीटीएस तक साफ सफाई की गयी है. इसमें नगर निगम सहयोग कर रहा है. प्रशासन के लोगों के द्वारा घाट पर बने पुल के बांस के एप्रोच पथ की मरम्मत करायी गयी है. दर्जनों कार्यकर्ता घाट से लेकर पूरे रास्ते तक छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहेंगे.
चंपानदी और नरगा लालूचक घाट तैयार
चंपानदी और नरगा लालूचक घाट तैयार- आज जुटेंगे हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ – चंपानदी घाट पर किया खरना पूजा संवाददाताभागलपुर : नाथनगर के चंपानदी घाट और नरगा लालूचक घाट छठ व्रतियों के लिए सज धज कर तैयार हो गया है. सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, सचिव देवाशीष बनर्जी आदि लोगों ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement