सड़क से रेलवे स्टेशन तक परीक्षार्थियों की भीड़फोटो : छोटू -ट्रैफिक ब्लॉक और संडे को ट्रेनों की संख्या कम रहने से प्लेटफॉर्म पर रूके रहे यात्री -सुबह नौ से शाम पांच बजे तक स्टेशन पर रहा अफरातफरी का माहौल-परीक्षार्थियों को पटना के लिए मिली छठ पूजा स्पेशल व साहेबगंज के लिए वनांचल एक्सप्रेससंवाददाता, भागलपुरएसएससी परीक्षा देने बाहर से आये परीक्षार्थियों की वापसी में सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक भीड़ रही. कहलगांव और विक्रमशिला स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक और संडे के कारण ट्रेन कम रहने से पहले से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ थी. परीक्षा जैसे ही समाप्त हुई, स्टेशन पर भीड़ दोगुनी हो गयी. यात्रियों को सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक से कोई ट्रेन नहीं मिली. जमालपुर-साहेबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन चली, लेकिन कहलगांव से वापस हो गयी, इससे प्लेटाफॉर्म पर भीड़ कम नहीं हो सकी. जनसेवा एक्सप्रेस दोपहर करीब 2.05 बजे भागलपुर से खुली, तो किऊल तक जाने वालों की थोड़ी-बहुत भीड़ कम हुई. दोपहर करीब 3.40 बजे वनांचल रवाना होने से भीड़ में कमी आयी थी. दूसरी पाली की परीक्षा जैसे खत्म हुई, एक बार फिर स्टेशन पर पहले से ज्यादा भीड़ बढ़ गयी. परीक्षार्थियों और पहले से ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर रूके यात्रियों को शाम 4.40 बजे छठ पूजा स्पेशल ट्रेन मिली, इससे यात्रियों की भीड़ कम हुई. इसके बाद थोड़ी-बहुत बची भीड़ रात 10 बजे तक ट्रेनों के परिचालन से खत्म हो गयी थी. चलती ट्रेन में चढ़ने पर नहीं लगा सके रोक वनांचल और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन खुलते-खुलते परीक्षार्थियों को चढ़ते देखा गया. जान जोखिम में डाल कर परीक्षार्थी ट्रेन में सवार हुए. ऐसे परीक्षार्थियों को रेल पुलिस रोक नहीं सकी. मना नहीं कर सके पैदल ट्रैक पार करने से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-चार पर खड़ी थी. रवाना होने के निर्धारित समय से घंटे भर पहले प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी थी. इसके बावजूद ट्रेन तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थी ने फुट ओवर ब्रिज के बजाय पैदल ट्रैक पार किया. रेल पुलिस पैदल ट्रैक पार करने वाले परीक्षार्थियों को रोक नहीं सकी. वनांचल में पैर रखने की जगह नहीं ट्रैफिक ब्लॉक से रेल यात्रियों को सुबह नौ बजे के बाद डाउन में पहली एक्सप्रेस ट्रेन वनांचल मिली. इस कारण यात्रियों से ठसाठस भरी वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर से रवाना हुई. ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. परीक्षार्थियों का एसी कोच पर कब्जा. लटक कर गये यात्री.
BREAKING NEWS
सड़क से रेलवे स्टेशन तक परीक्षार्थियों की भीड़
सड़क से रेलवे स्टेशन तक परीक्षार्थियों की भीड़फोटो : छोटू -ट्रैफिक ब्लॉक और संडे को ट्रेनों की संख्या कम रहने से प्लेटफॉर्म पर रूके रहे यात्री -सुबह नौ से शाम पांच बजे तक स्टेशन पर रहा अफरातफरी का माहौल-परीक्षार्थियों को पटना के लिए मिली छठ पूजा स्पेशल व साहेबगंज के लिए वनांचल एक्सप्रेससंवाददाता, भागलपुरएसएससी परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement